रांची: डीएवी स्कूल में महिला कर्मी ने स्कूल के प्राचार्य पर शारीरिक और मानसिक शोषण का केस अरगोड़ा थाना में दर्ज कराया है. इसके बाद प्रशासन अपना काम कर रही है. तो वहीं डीएवी प्रबंधन ने प्रिंसिपल को स्कूल से निलंबित कर दिया है. मामले को लेकर डीएवी ग्रुप की ओर से एक जांच कमेटी का गठन भी किया गया है.
ये भी पढ़ें: स्कूल की नर्स को देखकर प्रिंसिपल की नीयत डोली, बीपी चेक कराने के बहाने करने लगा गंदी हरकत
स्कूल की ही महिला कर्मचारी ने स्कूल के प्राचार्य पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए अरगोड़ा थाना में मामला मंगलवार को दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी भी की. लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. इस मामले में अब तक आरोपी प्रिंसिपल फरार चल रहा है. प्रिंसिपल ने अपने मोबाइल को भी बंद कर दिया है. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में लगातार जुटी हुई है.
इस बीच डीएवी ग्रुप के अधिकारियों ने मामले को लेकर एक एक जांच टीम का गठन किया है और कार्रवाई करते हुए उसे पद से निलंबित कर दिया गया है. आगे की जांच को लेकर उच्च स्तरीय टीम का गठन भी किया गया है. शुक्रवार को स्कूल के आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ अभिभावक और कुछ राजनीतिक संगठनों ने स्कूल के गेट के पास प्रदर्शन किया और आरोपी प्रिंसिपल को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.