रांची: दीपावली से पहले गली मोहल्लों की सफाई की जाती थी, सड़कों से कचरा उठाया जाता था. वहीं इस बार बारिश होने के कारण सफाई नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से कचरे के बीच लोग दीपावली मनाने को मजबूर है. हालांकि निगम की ओर से युद्धस्तर पर सफाई का काम चलाया जा रहा है.
नगर निगम गली मोहल्ले में जमा कचरे के अंबार को उठाने के लिए विशेष सफाई अभियान चला रहा है. इसके साथ ही आम लोगों से अपील भी की गई है कि सड़क पर कचरा न फेंकें. निगम की गाड़ियों का इंतजार करें ताकि शहर गंदा होने से बच सके.
ये भी देखें- जानिए बच्चे किस नाम से पुकारते हैं पटाखों को, रोचक है ये जानकारी
शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि दीपावली में स्वच्छता के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है ताकि स्वच्छ भारत अभियान को भी सफल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं लेकिन घर के कचरे को सड़क पर न फेंकें. निगम की गाड़ियों का इंतजार जरूर करें. जिससे शहर में स्वच्छता भी बरकरार रहे. निगम की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. ये अभियान दीपावली के साथ-साथ छठ महापर्व तक चलती रहेगी.