रांचीः झारखंड में कोरोना के फिर से मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले दो दिनों में झारखंड में कोरोना के 60 नए मरीज मिल चुके हैं. रविवार को झारखंड में कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं. वहीं रविवार को 13 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना के 127 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ेंः omicron variant : नाइजीरिया से पुणे आए छह लोग संक्रमित, जयपुर में 9 लोग भी चपेट में
जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा मामले
5 दिसंबर को राज्य में हुए 30,038 सैंपल की जांच में 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा 11केस जमशेदपुर में तो 08 केस रांची में मिले हैं. आधी रात के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी covid update के अनुसार धनबाद में 02, खूंटी और कोडरमा में 01-01 और सिमडेगा में 02 केस मिले हैं.
इन जिलों में कोरोना संक्रमित हुए ठीक
रविवार को बोकारो में 02, धनबाद में 02, जमशेदपुर में 05, रांची में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मध्य रात्रि के बाद जारी covid update में यह बताया गया है कि किस जिले में कितने एक्टिव केस अभी हैं... स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बोकारो में 03, चतरा में 03, धनबाद में 12, जमशेदपुर में 41, गुमला में 03, लातेहार में 01, लोहरदगा 02, रांची में 50 केस, सिमडेगा में 04 और पश्चिमी सिंघभूम में 08, कोडरमा में 01 और खूंटी में 01 एक्टिव केस हैं.
इन ज़िलोंमें कोई भी एक्टिव केस नहीं हैं
राज्य में जिन जिलों में अभी कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं, वे जिले हैं देवघर, दुमका, गढ़वा, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड, पलामू, रामगढ़ और सरायकेला.राज्य में कोरोना के 7डेज ग्रोथ रेट अभी भी 00% है. वहीं 7डेज डबलिंग दिन 17652 से घटकर 15406 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.47% है, जबकि रिकवरी रेट 98.5% है.
राज्य में 1.06 लाख लोगों ने रविवार को ली वैक्सीन
रविवार तक झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर वाले 02 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 की आबादी में से 01 करोड़ 68 लाख 65 हजार 931 (69.92%) ने पहला डोज लिया है. वहीं 83 लाख 48 हजार 143 (34.61%) लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. रविवार को कुल 01 लाख 06 हजार 28 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली. जिसमें 33,256 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 72,772 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.