रांचीः झारखंड में 29 जुलाई को हुए 60,755 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट में 56 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 34 लोगों ने इस दरम्यान कोरोना को परास्त किया है. गुरुवार को 14 जिलों में एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. वहीं जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 19 नए संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 237 से बढ़कर 259 हो गयी है. गुरुवार को राज्य में रिकॉर्ड कुल 01 लाख 63 हजार 915 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad Judge Accident: धनबाद जज मौत मामले में टेक्निकल प्वाइंट्स पर जांच जारी
इन 14 जिलों में कोई नया केस नहीं
राज्य के चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 14 जिले रहे, जहां कोई नया केस नहीं मिला है. 29 जुलाई को सबसे ज्यादा 19 संक्रमित जमशेदपुर में मिले. वहीं बोकारो में 09, रांची में 11, धनबाद में 03 और कोडरमा में 04 केस मिले हैं.
सबसे ज्यादा 07 संक्रमित धनबाद में हुए कोरोना मुक्त
29 जुलाई को सबसे ज्यादा 07 संक्रमित धनबाद में ठीक हुए, 06 संक्रमित रांची में ठीक हुए. वहीं बोकारो में 04 संक्रमित ठीक हुए. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. जबकि 7डे डबलिंग डे घटकर 7652.86 दिन का हो गया है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.44 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
झारखंड में 29 जुलाई को 1,772 वैक्सीनेशन सेंटर पर 1,63,915 लोगों को टीका दिया गया. जिसमें 1,23,989 लोगों ने पहला डोज और 39,926 लोगों को सेकंड डोज दिया गया. 29 जुलाई को पहला डोज लेने वाले 1,23,989 लोगों में 1,00,510 लोग 18 प्लस, 18,687 लोग 45 प्लस के और 4,749 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह सेकंड डोज लेने वाले 39,926 लोगों में 17,777 लोग 18 प्लस, 14,771 लोग 45 प्लस के और 5,998 लोग 60 प्लस के थे. अब तक राज्य में कुल 93 लाख 55 हजार 898 लोगों ने टीका लिया है. जिसमें से 76 लाख 13 हजार 906 लोगों ने पहला डोज और 17 लाख 41 हजार 992 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.
राज्य में एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थापित 300 से ज्यादा चिकित्सकों के स्थानांतरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक सिविल सर्जन के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल हैं. विभाग की स्थापना समिति की बैठक में इस पर फैसला किया जा चुका है. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थापना समिति के निर्णय के बाद फाइल स्वास्थ्य मंत्री को भेज दिया गया है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है.
लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से बिना सूचना के कार्यस्थल से अनुपस्थित लगभग 100 डॉक्टरों की सूची तैयार कर रहा है. जिन पर कार्रवाई की जानी है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गयी अनुपस्थित डॉक्टरों की सूची में वैसे डॉक्टर शामिल हैं जो बिना सूचना के महीनों से गायब हैं.