रांचीः झारखंड में 25 जुलाई को हुए 54,968 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट में महज 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 50 लोगों ने इस दरम्यान कोरोना को परास्त किया है. रविवार को 11 जिलों में एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 254 रह गयी है. रविवार को राज्य में कुल 01 लाख 52 हजार 22 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंः रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स की गुंडागर्दी! पुलिस के सामने ही मरीज के परिजनों को पीटा
इन 11 जिलों में कोई नया केस नहीं
राज्य के चतरा, देवघर, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, पाकुड़, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में कोई नया केस नहीं मिला है. 25 जुलाई को जहां 11 जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला. वहीं हजारीबाग और कोडरमा में सबसे ज्यादा 04-04 केस मिले हैं. धनबाद में 03, बोकारो में 02 केस तो रांची में 01 नया केस मिला है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण रांची में सबसे ज्यादा 10 लोग हुए कोरोना मुक्तरविवार को सबसे ज्यादा 10 कोरोना संक्रमित रांची में ठीक हुए. बोकारो में 07, धनबाद में 07 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है, जबकि 7डे डबलिंग डे बढ़कर 8372.66 दिन का है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.44 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
25 जुलाई को 1,52,022 लोगों का टीकाकरणझारखंड में लगातार दूसरे दिन डेढ़ लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ. 24 जुलाई को जहां 1,55,927 लोगों का टीकाकरण हुआ था तो 25 जुलाई को 1,52,022 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया. रविवार को 1,18,004 लोगों को पहला डोज और 34,018 लोगों को 2nd डोज दिया गया. राज्य में आज पहला डोज लेने वाले 1,18,004 लोगों में 94,250 लोग 18 प्लस के, 1,91,31 लोग 45 प्लस के और 4,545 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह वैक्सीन का 2nd डोज लेने वाले 34,018 लोगों में 6,606 लोग 18 प्लस के, 18,394 लोग 45 प्लस और 7,731 लोग 60 प्लस उम्र समूह के थे. राज्य में अबतक कुल 88 लाख 71 हजार 366 लोगों को टीका लगा है, जिसमें 72 लाख 32 हजार 699 लोगों को पहला डोज और 16 लाख 39 हजार 267 लोगों को 2nd डोज लगा है.