ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258 - झारखंड की कोरोना रिपोर्ट

झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 3,258 नए केस मिले हैं. जबकि शनिवार को झारखंड में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,089 है.

corona updates in jharkhand
corona updates in jharkhand
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:10 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच चिंता वाली खबर यह है कि राज्य में 15 जनवरी को 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. शनिवार को राहत की खबर यह रही कि राज्य में जितने नए केस मिले उससे ज्यादा ठीक भी हुए. झारखंड में शनिवार 15 जनवरी को 57,017 सैंपल की जांच में 3258 नए केस मिले हैं. वहीं 3351 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए. फिलहाल झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 33089 है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, रिम्स से ILS भुवनेश्वर भेजे गए सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में हुई पुष्टि

सभी जिलों में मिले नए संक्रमितः राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं. 15 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा 1002 केस रांची में मिले हैं. रांची सहित 7 जिले राज्य में ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 1002 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो में 119, चतरा में 25, देवघर में 118, धनबाद में 68, जमशेदपुर में 751, गिरिडीह में 17, गोड्डा में 104, गुमला में 48, हजारीबाग में 331, जामताड़ा में 19, खूंटी में 53, कोडरमा में 39, लातेहार में 25, लोहरदगा में 28, पलामू में 107, पाकुड़ में 18, रामगढ़ में 57, सिमडेगा में 21, पश्चिमी सिंहभूम 99, दुमका में 93, गढ़वा में 25, साहिबगंज में 78 और सरायकेला में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 33089 है. झारखंड में कोरोना से 15 जनवरी 2022 को 7 मौत हुई है. जिसमें बोकारो में 01, धनबाद में 01, जमशेदपुर में 02, हजारीबाग में 01, रामगढ़ में 01 और रांची में 01 मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5199 हो गयी है.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस की वजह से कोरोना इंडिकेटर्स में लगातार परिवर्तन हो रहा है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.93% हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 75.79 है. रिकवरी रेट भी 90.38% से थोड़ा बढ़कर 90.48% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.29% है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर 5.74% है. वहीं रांची में यह 11.94% है. सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिले चतरा में 6.54%, देवघर में 7.24%, हजारीबाग में 7.67%, खूंटी में 7.09%, रामगढ़ में 10.32% और पश्चिमी सिंहभूम में 6.37% है, जो राज्य की औसत से अधिक है. कोडरमा में पिछले सप्ताह की अपेक्षा कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटा है तो रामगढट में नौ गुणा और रांची में तीन गुणा बढ़ा है. 14 जनवरी को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5.6% रिकॉर्ड किया गया.

वैक्सीनेशन में झारखंडः झारखंड में अभी तक 15 से 17 वर्ष के 5 लाख 97 हजार किशोरों को वैक्सीन दी गई है. वहीं 18+ ग्रुप के 1,96,12,155 (81% ) लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1,21,80,118 (50%) लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा सका है. राज्य में शनिवार को 1747 हेल्थ केयर वर्कर, 3154 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 1315 कोमोरबिडिटी वाले बुजुर्गों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच चिंता वाली खबर यह है कि राज्य में 15 जनवरी को 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. शनिवार को राहत की खबर यह रही कि राज्य में जितने नए केस मिले उससे ज्यादा ठीक भी हुए. झारखंड में शनिवार 15 जनवरी को 57,017 सैंपल की जांच में 3258 नए केस मिले हैं. वहीं 3351 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए. फिलहाल झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 33089 है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, रिम्स से ILS भुवनेश्वर भेजे गए सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में हुई पुष्टि

सभी जिलों में मिले नए संक्रमितः राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं. 15 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा 1002 केस रांची में मिले हैं. रांची सहित 7 जिले राज्य में ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 1002 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो में 119, चतरा में 25, देवघर में 118, धनबाद में 68, जमशेदपुर में 751, गिरिडीह में 17, गोड्डा में 104, गुमला में 48, हजारीबाग में 331, जामताड़ा में 19, खूंटी में 53, कोडरमा में 39, लातेहार में 25, लोहरदगा में 28, पलामू में 107, पाकुड़ में 18, रामगढ़ में 57, सिमडेगा में 21, पश्चिमी सिंहभूम 99, दुमका में 93, गढ़वा में 25, साहिबगंज में 78 और सरायकेला में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 33089 है. झारखंड में कोरोना से 15 जनवरी 2022 को 7 मौत हुई है. जिसमें बोकारो में 01, धनबाद में 01, जमशेदपुर में 02, हजारीबाग में 01, रामगढ़ में 01 और रांची में 01 मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5199 हो गयी है.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस की वजह से कोरोना इंडिकेटर्स में लगातार परिवर्तन हो रहा है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.93% हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 75.79 है. रिकवरी रेट भी 90.38% से थोड़ा बढ़कर 90.48% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.29% है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर 5.74% है. वहीं रांची में यह 11.94% है. सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिले चतरा में 6.54%, देवघर में 7.24%, हजारीबाग में 7.67%, खूंटी में 7.09%, रामगढ़ में 10.32% और पश्चिमी सिंहभूम में 6.37% है, जो राज्य की औसत से अधिक है. कोडरमा में पिछले सप्ताह की अपेक्षा कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटा है तो रामगढट में नौ गुणा और रांची में तीन गुणा बढ़ा है. 14 जनवरी को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5.6% रिकॉर्ड किया गया.

वैक्सीनेशन में झारखंडः झारखंड में अभी तक 15 से 17 वर्ष के 5 लाख 97 हजार किशोरों को वैक्सीन दी गई है. वहीं 18+ ग्रुप के 1,96,12,155 (81% ) लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1,21,80,118 (50%) लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा सका है. राज्य में शनिवार को 1747 हेल्थ केयर वर्कर, 3154 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 1315 कोमोरबिडिटी वाले बुजुर्गों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.