रांची: राज्य में कोरोना केस की संख्या में एक बार फिर वृद्धि हुई है. शुक्रवार (12 नवंबर ) को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 17 नए केस की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 152 पर पहुंच गई है. राजधानी में ही सबसे ज्यादा 99 एक्टिव केस मौजूद हैं.
4 जिलों में कोरोना संक्रमण
शुक्रवार को जारी आकंड़ों के अनुसार राज्य के 4 जिलों रामगढ़, धनबाद, जमशेदपुर और रांची में संक्रमण के नए मामले मिले हैं. रांची में सबसे ज्यादा 9 केस जबकि धनबाद में 4, रामगढ़ में 1 जमशेदुपर में 3 केस मिले हैं.
14 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
शुक्रवार को 17 मरीज के मिलने के साथ ही राज्य में अबतक 03 लाख 48 हजार 977 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जबकि अलग अलग जिलों से 14 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 687 हो गयी है. राज्य में अबतक 5138 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 13 ऐसे जिले है जहां अभी एक भी एक्टिव केस कोरोना के नहीं है, ये जिले हैं बोकारो, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, पाकुड खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, साहेबगंज.
इन जिलों में है एक्टिव केस
राज्य में अभी 152 एक्टिव केस कोरोना के हैं, जिसमें सिमडेगा में 2, चतरा में 3, देवघर में 2, धनबाद में 12, जमशेदपुर में 15,जामताड़ा में 6, रामगढ में 7,रांची में 99, सरायकेला में 3, वेस्ट सिंहभूम में 2 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं दो तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग डेज 15 हजार 115 से घटकर 14 हजार 982 दिन का हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 98.49% है.
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
शुक्रवार 12 नवम्बर को राज्य में 01 लाख 06 हजार 248 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिसमें 39 हजार 725 लोगों को पहला डोज और 66523 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.