रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए पूरे रांची जिले में लॉकडाउन जारी है. जिले के कुछ इलाकों से कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद बुधवार को कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इन कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी परिस्थिति में बाहर के व्यक्तियों का प्रवेश नहीं होगा और वहां के व्यक्ति जोन से बाहर नहीं निकलेंगे. स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सा कर्मी भी उस जोन में वरीय पदाधिकारी के अनुमति के बिना नहीं जा सकेंगे. किसी भी अन्य व्यक्तियों की एंट्री और एग्जिट पर पूर्ण पाबंदी है.
रांची में बनाए गए कुछ कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन
- इटकी अंचल अंतर्गत मोरो ग्राम से 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद मोरो ग्राम की परिसीमा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अंचलाधिकारी इटकी रश्मि लकड़ा को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है.
- बेड़ो अंचल अंतर्गत करांजी ग्राम की परिसीमा को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां से 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि रिम्स रांची के द्वारा की गई थी. कंटेनमेंट जोन करांजी ग्राम के लिए अंचलाधिकारी बेड़ो अमृता खाखा को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है.
- बेड़ो अंचल अंतर्गत केशा ग्राम की परिसीमा को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि हुई थी. अंचलाधिकारी बेड़ो अमृता खाखा इंसिडेंट कमांडर नियुक्त की गई हैं.
- रांची के कडरू के पास कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि के बाद मरीज के मकान और मरीज के मकान से सटे मकानों की चौहद्दी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. करोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए मरीज के मकान को केंद्र बिंदु मानते हुए 500 मीटर की परिधि तक को बफर जोन घोषित किया गया है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए अंचलाधिकारी अरगोड़ा रविंद्र कुमार को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है.
- रांची जिले के अरसंडे कांके से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीज के मकान और मरीज के मकान से सटे मकानों की चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. संक्रमित मरीज के मकान को केंद्र बिंदु मानते हुए 500 मीटर की परिधि तक को बफर जोन घोषित किया गया है. अंचलाधिकारी कांके अनिल कुमार को इस माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है.
- रांची के गाड़ीखाना, सेवा सदन, बड़ा तालाब के पास से कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है. उस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए गाड़ीखाना, सेवा सदन, बड़ा तलाब के पास मरीज के मकान और मरीज के मकान से सटे मकानों की चौहद्दी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पॉजिटिव मरीज के मकान को केंद्र बिंदु मानते हुए 500 मीटर की परिधि तक को बफर जोन घोषित किया गया है. उस माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए मेरी मड़की, कार्यपालक दंडाधिकारी रांची को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है.