ETV Bharat / city

प्याज की माला पहन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल, सरकार पर बोला जमकर हमला - केंद्र और राज्य सरकार पर बोला जमकर हमला

रांची के कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी प्याज की माला पहनकर पहुंचे और केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/07-December-2019/5298809_pc.mp4
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 4:50 PM IST

रांची: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार पर प्याज की बढ़ती कीमतों के अलावे झारखंड में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. जयवीर शेरगिल और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्याज की माला पहनकर पहुंचे और केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.

देखें पूरी खबर

केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर निशाना साधा है. इनकी माने तो केंद्र सरकार की लचर योजनाओं और नीति के कारण आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. केंद्र की सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आकर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे को गिना रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर आखिर क्यों नहीं कुछ कह रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि है पंचर सरकार
वहीं, रघुवर दास पर हमला बोलते हुए केंद्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि इस सरकार ने डेढ़ साल पहले कहा था कि अगर घर घर बिजली नहीं पहुंचा सकेंगे तो आप हमें वोट नहीं देना और अब मतदाता वही करेंगे जो मुख्यमंत्री रघुवर दास डेढ़ साल पहले कहा था. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि डबल पहिए की पंचर सरकार है और इस पंचर सरकार ने पूरे देश का हाल बेहाल कर रखा है.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए बूथों पर दे रही संदेश

इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा कि एक तरफ गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का इंजेक्शन लगाया जा रहा और दूसरी तरफ महंगे बिजली बिल ने आम जनता को त्रस्त कर दिया है. भाजपा के पिछले 5 साल में बिजली के दाम और ऊर्जा शुल्क सहित शहरी क्षेत्र में तकरीबन 108 प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में 307 प्रतिशत बढ़ा है. अप्रैल 2008 से पहले शहरी उपभोक्ताओं को बिजली 3.0 रुपए प्रति यूनिट मिलती थी और अब मार्च 2019 से 6.25 पैसे प्रति यूनिट मिलती है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी और मुख्यमंत्री रघुवर दास जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री के श्रेणी में आ जाएंगे.

रांची: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार पर प्याज की बढ़ती कीमतों के अलावे झारखंड में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. जयवीर शेरगिल और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्याज की माला पहनकर पहुंचे और केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.

देखें पूरी खबर

केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर निशाना साधा है. इनकी माने तो केंद्र सरकार की लचर योजनाओं और नीति के कारण आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. केंद्र की सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आकर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे को गिना रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर आखिर क्यों नहीं कुछ कह रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि है पंचर सरकार
वहीं, रघुवर दास पर हमला बोलते हुए केंद्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि इस सरकार ने डेढ़ साल पहले कहा था कि अगर घर घर बिजली नहीं पहुंचा सकेंगे तो आप हमें वोट नहीं देना और अब मतदाता वही करेंगे जो मुख्यमंत्री रघुवर दास डेढ़ साल पहले कहा था. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि डबल पहिए की पंचर सरकार है और इस पंचर सरकार ने पूरे देश का हाल बेहाल कर रखा है.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए बूथों पर दे रही संदेश

इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा कि एक तरफ गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का इंजेक्शन लगाया जा रहा और दूसरी तरफ महंगे बिजली बिल ने आम जनता को त्रस्त कर दिया है. भाजपा के पिछले 5 साल में बिजली के दाम और ऊर्जा शुल्क सहित शहरी क्षेत्र में तकरीबन 108 प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में 307 प्रतिशत बढ़ा है. अप्रैल 2008 से पहले शहरी उपभोक्ताओं को बिजली 3.0 रुपए प्रति यूनिट मिलती थी और अब मार्च 2019 से 6.25 पैसे प्रति यूनिट मिलती है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी और मुख्यमंत्री रघुवर दास जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री के श्रेणी में आ जाएंगे.

Intro:रांची.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार पर प्याज की बढ़ती कीमतों के अलावे झारखंड में बिजली आपूर्ति लचर व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. केंद्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्याज का माला पहनकर पहुंचे और केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.


Body:कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर निशाना साधा है .इनकी मानें तो केंद्र सरकार की लचर योजनाओं और नीति के कारण आज प्याज का दाम आसमान छू रही है .केंद्र की सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आकर कश्मीर के 370 मुद्दे को भुना रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री प्याज के बढ़ती कीमतों को लेकर आखिर क्यों नहीं कुछ कह रहे हैं .वहीं रघुवर दास पर हमला बोलते हुए केंद्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि इस सरकार ने डेढ़ साल पहले कहा था कि अगर घर घर बिजली नहीं पहुंचा सकेंगे तो आप हमें वोट नहीं देना और अब मतदाता वही करेंगे जो मुख्यमंत्री रघुवर दास डेढ़ साल पहले कहे थे .मुख्यमंत्री लगातार प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चलते हुए झूठ बोल रहे हैं और पूरा राज्य अंधेरे में है .गांव-गांव बिजली पहुंचाने की बात कही गई थी .लेकिन शहर में भी मात्र 16 से 17 घंटा ही बिजली मिल पाता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र और राज्य सरकार का यह डबल इंजन की सरकार क्या काम कर रही है. जयवीर शेरगिल ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि डबल पहिए के पंचर सरकार है और इस पंचर सरकार ने पूरे देश का हाल बेहाल कर रखा है .जल्द ही जनता सबक सिखाएगी.

इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा यह भी कहा गया कि एक तरफ गरीबी बेरोजगारी भ्रष्टाचार का इंजेक्शन लगाया गया और दूसरी तरफ महंगी बिजली बिल से आम जनता को त्रस्त दिया गया. भाजपा के पिछले 5 साल में बिजली के दाम और ऊर्जा शुल्क सहित क्षेत्र में तकरीबन 108% ग्रामीण क्षेत्र में 307% बढ़ा है. अप्रैल 2008 से पहले शहरी उपभोक्ताओं को बिजली 3.0 रुपए प्रति यूनिट मिलती थी और अब मार्च 2019 में 6.25 पैसे प्रति यूनिट मिलती है.


Conclusion:कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी और मुख्यमंत्री रघुवर दास जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री के श्रेणी में आ जाएंगे.


बाइट- जयवीर शेरगिल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.