रांची: मोदी सरकार के आठ वर्षो के कार्यकाल पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी टिप्पणी की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले लूट करती है उसके बाद छूट देने का काम करती है. राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं मगर चीन द्वारा भारत की सीमा को कब्जा करने के मुद्दे पर कभी जुबान तक नहीं खोलते.
ये भी पढ़ें: झारखंड की राजनीति में 77 के आंकड़े की चर्चा, जानिए क्या है यह नंबर
कांग्रेस ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. कृषि उपकरण पर टैक्स लगाकर अब इसे वापस लेने की तैयारी की जा रही है. इसी तरह पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर फिर केंद्र सरकार उसमें आंशिक छूट देने की घोषणा कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि पलायन, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे पर कभी ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते मगर केंद्रीय जांच एजेंसी के छापे पर ये जरूर बताकर बदनाम करने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने कहा कि गैर भाजपाई राज्यों में जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसी के छापे पड़ रहे हैं उससे साफ लगता है कि इसका भी राजनीतिकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ है. मगर जिस तरह से इसको लेकर प्रोपगंडा किया जा रहा है वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में क्यों नहीं केंद्रीय जांच एजेंसी के छापे पड़ रहे हैं. राजेश ठाकुर ने हाल के दिनों में हेमंत सरकार को लेकर फैलाई जा रही अफवाह के पीछे भी भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है.
राज्य सभा चुनाव में सत्तापक्ष की ओर से कौन प्रत्याशी होगा इसकी अंतिम मुहर दिल्ली में लगेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जेएमएम के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है और जल्द ही सहमति बन जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आंकड़े सत्तापक्ष के पास है और दोनों सीट पर गठबंधन उम्मीदवार दे सकती है. जेएमएम के दावे पर राजेश ठाकुर ने कहा कि यह बात सही है कि उनके पास विधायक की संख्या सर्वाधिक है मगर जब गठबंधन होता है तो त्याग और समर्पण के साथ होता है. यही वजह है कि एक विधायक होने के बाबजूद गठबंधन के राजद को मंत्री की कुर्सी मिली है. उन्होंने कहा कि इसपर विचार करके अंतिम मुहर दिल्ली में लगेगी.