रांची: दुर्गा पूजा को लेकर कोरोना गाइडलाइन में और रियायत देने के लिए सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री को जहां पत्र लिखा गया है. वहीं विपक्ष की भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी पूजा में ढील की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस का मानना है कि जिनकी वजह से संक्रमण फैलने का डर है उसमें ढील नहीं दी जानी चाहिए और जिससे संक्रमण का खतरा ना हो, उसमें सरकार को विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दुमका के वोटर हैं जागरूक, प्रत्याशी को सुना रहे हैं अपनी समस्याएं
हालांकि उन्होंने कहा कि पूजा समिति और जनता की तरफ से सरकार के संज्ञान में लाया गया है कि कुछ मामलों में ढील देनी चाहिए. साथ ही जो अव्यवहारिकता लगता है, उस पर सरकार निर्णय ले. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्होंने कहा कि कुछ चीजें जिससे संक्रमण का खतरा ना हो. उस पर सरकार को विचार करना चाहिए और जिससे संक्रमण के फैलाने की संभावना हो उसमें प्रतिबंध लगाना चाहिए.