रांची: राजधानी में महानगर कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पेट्रोल डीजल में बढ़ी कीमतों की वापसी के लिए जिले के डीसी को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस का मानना है कि दोबारा मोदी सरकार के आने के बाद पहले बजट में ही पेट्रोल और डीजल महंगे कर दिए गए हैं. इसकी वजह से महंगाई बढ़ गई है.
रांची महानगर कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया और डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में एक्साइज ड्यूटी और सेस में वृद्धि की गई है. जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से होने वाले दुष्प्रभाव पर तुरंत नियंत्रण करने की जरूरत है.
रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव से पहले लोगों को बहला-फुसलाकर वोट लेने में सफल रही और जब सत्ता में आई तो कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से सभी सामानों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. ऐसे में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेना चाहिए. ताकि आम जनता की जेब पर बढ़ रहे बोझ को कम किया जा सके .