ETV Bharat / city

कृषि कानून के विरोध को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, कांके प्रखंड कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक - रांची में कांग्रेस

किसान अधिकार दिवस के मौके पर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन के लिए मार्च निकाला जाएगा. राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के अलावा प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख समेत सभी वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे.

Congress made a strategy to protest against the agricultural law in ranchi
कांग्रेस ने बनाई रणनीति
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:10 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी ने किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राज्य मुख्यालय पर ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में कांके प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.

जानकारी देते सुरेश बैठा
सुरेश बैठा ने बताया कि किसान अधिकार दिवस के मौके पर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन के लिए मार्च निकाला जाएगा. राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के अलावा प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख समेत सभी वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे. राजभवन मार्च में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रांची पहुंचने की खबर है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया झटका, खाते से डीवीसी का 714 करोड़ रुपये बकाया काटा


वहीं, जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानून को लेकर जो संज्ञान लिया और चिंता जाहिर की वह स्वागत योग्य है, लेकिन पार्टी यह मांग करती है कि इन 3 कानूनों को तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जो कमेटी गठित की है, उस कमेटी के सदस्य पहले ही यह कह चुके हैं कि ये 3 कानून सही हैं और किसान गलत हैं, किसान भटके हुए हैं. ऐसी कमेटी किसानों से कैसे न्याय करेगी.

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी ने किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राज्य मुख्यालय पर ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में कांके प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.

जानकारी देते सुरेश बैठा
सुरेश बैठा ने बताया कि किसान अधिकार दिवस के मौके पर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन के लिए मार्च निकाला जाएगा. राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के अलावा प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख समेत सभी वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे. राजभवन मार्च में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रांची पहुंचने की खबर है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया झटका, खाते से डीवीसी का 714 करोड़ रुपये बकाया काटा


वहीं, जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानून को लेकर जो संज्ञान लिया और चिंता जाहिर की वह स्वागत योग्य है, लेकिन पार्टी यह मांग करती है कि इन 3 कानूनों को तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जो कमेटी गठित की है, उस कमेटी के सदस्य पहले ही यह कह चुके हैं कि ये 3 कानून सही हैं और किसान गलत हैं, किसान भटके हुए हैं. ऐसी कमेटी किसानों से कैसे न्याय करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.