रांची: कोरोना वायरस की वजह से आई विपदा की इस घड़ी में कई ऐसे लोग हैं, जो लगातार गरीब और असहाय को सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इन्हीं में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे और डॉ. राजेश गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीबों की भूख मिटाने के लिए उनके बीच खिचड़ी का वितरण कर रहे हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को भी लॉकडाउन के तीसरे दिन गरीबों के बीच खिचड़ी वितरित किया गया. इस दौरान अल्बर्ट एक्का चौक, कांटाटोली, बस स्टैंड, सिरम टोली, बस स्टैंड और शहर के विभिन्न इलाकों में जहां गरीबों को लॉकडाउन के दौरान भोजन की दिक्कत हो रही है. वहां उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया. खासकर दिव्यांग लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें: मंत्री आलमगीर आलम ने की अपील, लोगों को घरों में रहने की दी सलाह
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे और राजेश गुप्ता ने कहा है कि गरीबों के लिए खिचड़ी भोजन जारी रहेगा. इसके पहले सुबह कोरोना सेनानियों खासकर पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों को हर दिन की तरह चाय बिस्किट और पानी उपलब्ध कराया गया.