ETV Bharat / city

बीजेपी के पोषित अधिकारियों की बढ़ी मनमानी, सरकार की हो रही बदनामी: कांग्रेस - अतिक्रमण हटाओ अभियान

झारखंड में अधिकारियों के कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है. झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि कई लोगों का मन मिजाज बिगड़ गया है. वह चाहे बीजेपी के लोग हों या बीजेपी के द्वारा पोषित अधिकारी हों. कई बार अधिकारी अत्यधिक बढ़ चढ़कर काम कर रहे हैं, जिससे सरकार की बदनामी हो रही है.

ETV Bharat
राजेश ठाकुर
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 2:17 PM IST

रांची: झारखंड में अधिकारियों के ओर से लगातार उठाए जा रहे कदम से सरकार की छवि खराब हो रही है. राज्य में लाठीचार्ज का मामला हो या फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign) का मुद्दा. हर मामले में अधिकारियों पर उंगली उठ रही है. सत्ताधारी दल कांग्रेस का मानना है कि कहीं ना कहीं अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना भाजपा की साजिश: इरफान अंसारी

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का मानना है कि कई लोगों का मन मिजाज बिगड़ा हुआ है. वह चाहे बीजेपी के लोग हों या बीजेपी के द्वारा पोषित अधिकारी हों. कई बार ऐसा लगता है कि अत्यधिक बढ़ चढ़कर अधिकारी काम कर रहे हैं, जिससे सरकार की बदनामी होती है. उन्होंने कहा कि लगता है कि सरकार में सारी बातें तय कर ही कोई एक्शन प्लान बनाया जाए, तभी सरकार की छवि के लिए बेहतर होगा.

देखें पूरी खबर

धनबाद में एसडीओ ने खोया आपा: कांग्रेस

राजेश ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर लगातार खबरें आ रही है. धनबाद लाठीचार्ज कि घटना में एसडीओ ने अपना आपा खो दिया, लेकिन किन परिस्थितियों में अपना आपा खोया होगा, यह भी जांच का विषय है. इस मसले पर अगर कोई कार्रवाई होगी तो एसडीओ पर होगी, लेकिन इसके साथ ही उन तमाम लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए, जो शासन व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की कई बातें हुई है जिसमें लगा है कि अधिकारी बढ़-चढ़कर काम को अंजाम देते हैं. वह राज्य सरकार के लिए ठीक नहीं है. जनता को केंद्र बिंदु में रखकर ही कोई फैसला लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रयासरत है और इन तमाम बातों को ध्यान से देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रांची: झारखंड में अधिकारियों के ओर से लगातार उठाए जा रहे कदम से सरकार की छवि खराब हो रही है. राज्य में लाठीचार्ज का मामला हो या फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign) का मुद्दा. हर मामले में अधिकारियों पर उंगली उठ रही है. सत्ताधारी दल कांग्रेस का मानना है कि कहीं ना कहीं अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना भाजपा की साजिश: इरफान अंसारी

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का मानना है कि कई लोगों का मन मिजाज बिगड़ा हुआ है. वह चाहे बीजेपी के लोग हों या बीजेपी के द्वारा पोषित अधिकारी हों. कई बार ऐसा लगता है कि अत्यधिक बढ़ चढ़कर अधिकारी काम कर रहे हैं, जिससे सरकार की बदनामी होती है. उन्होंने कहा कि लगता है कि सरकार में सारी बातें तय कर ही कोई एक्शन प्लान बनाया जाए, तभी सरकार की छवि के लिए बेहतर होगा.

देखें पूरी खबर

धनबाद में एसडीओ ने खोया आपा: कांग्रेस

राजेश ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर लगातार खबरें आ रही है. धनबाद लाठीचार्ज कि घटना में एसडीओ ने अपना आपा खो दिया, लेकिन किन परिस्थितियों में अपना आपा खोया होगा, यह भी जांच का विषय है. इस मसले पर अगर कोई कार्रवाई होगी तो एसडीओ पर होगी, लेकिन इसके साथ ही उन तमाम लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए, जो शासन व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की कई बातें हुई है जिसमें लगा है कि अधिकारी बढ़-चढ़कर काम को अंजाम देते हैं. वह राज्य सरकार के लिए ठीक नहीं है. जनता को केंद्र बिंदु में रखकर ही कोई फैसला लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रयासरत है और इन तमाम बातों को ध्यान से देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.