रांचीः सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल रांची) के विभिन्न क्षेत्रों में आईटीआई निम्न संवर्ग के अभ्यर्थियों से अपनी विभिन्न ईकाइयों में एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिशिप पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नौकरी मिलने में आ रही है रूकावट, करें ये उपाय
539 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियम अनुसार निर्धारित स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा. स्टाइपेंड की दर भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन और एनएपीएस पोर्टल का आधार पर निर्धारित की गई है.
सीसीएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए ध्यान देने योग्य बातें
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2021
स्टाइपेंड ट्रेड अप्रेंटिस: ₹7000 प्रति महीना
कुल पदः 539
अनिवार्य योग्यताः 10वीं पास और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई
सरदार के लिए 12वीं पास और खनन सरदार प्रमाणपत्र आवश्यक है. इसी तरह अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव के लिए बीकॉम जरूरी होगा. जिन अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 20 नवंबर 2021 तक 18 साल से कम और 35 साल से अधिक होगी, उनके आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रोजगार वर्ष में बेरोजगार युवाओं की टूटी आस, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
सीसीएल भर्ती 2021
इलेक्ट्रीशियन के 190 पद, फिटर के 150, वाहन की मरम्मत और रखरखाव के लिए 50, कोपा के 20, मशीनिस्ट के 10, टर्नर के 10 और इलेक्ट्रॉनिक्स यांत्रिकी के 10 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं. इसी तरह प्लंबर के 7, फोटोग्राफर के 3, फूलवाला और लैंडस्केपर के 5, बुक बाइंडर के 2, बढ़ई के 2, डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशियन के 2 और खाद्य उत्पादन के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. फर्नीचर और कैबिनेट निर्माता के 2, माली के 10, बागवानी सहायक 5,ओल्ड एज केयर टेकर 2, पेंटर 2, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट 2, स्टीवर्ड 6, दर्जी 2, सचिवीय सहायक 5, सरदार 10 और लेखा कार्यकारी के 30 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं.
सीसीएल अप्रेंटिस भर्ती के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.org पर जाकर और ऑनलाइन रजिट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद मेल आईडी पर रजिट्रेशन नंबर मिलेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी प्रकिया बताई गई है.