नई दिल्ली: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को दुमका विधानसभा में एक नेता के रूप में बेहतर काम करने के लिए चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड मिला है. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें अवार्ड दिया.
यह अवार्ड इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनोमी संस्था की ओर से दिया जाता है. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में हेमंत सोरेन ने दुमका और बरहैट दोनों सीट से चुनाव जीता. हालांकि, दुमका सीट को उन्होंने छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के आदिवासियों की अनोखी परंपराः खौलते तेल से निकालते हैं पकवान, हर साल लगता है मेला
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां पर यह मेरा पहला अवार्ड है. यहां जितने लोग अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं सबमें कुछ खास है. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अवार्ड लेना गौरव की बात है.