रांची: बुधवार को संत जेवियर स्कूल डोरंडा में 'मिशन वन मिलियन स्माइल्स' के तहत आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के बीच मदद पहुंचाना हम सब का कर्तव्य है. राज्य सरकार भी गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है.
राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत: सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में जन-जीवन सामान्य हो इसको लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत जेवियर स्कूल परिसर में वर्षों से बच्चों की किलकारियां गूंजती आई हैं, लेकिन वैश्विक महामारी को लेकर स्कूल परिसर में शांत माहौल है. कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए कई व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मानव जीवन ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए नए-नए तरीकों और व्यवस्थाओं को अपनाया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आलमगीर आलम ने कहा- जनता से किए गए वादों को किया जाएगा पूरा
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने सावधानीपूर्वक कदम उठाते हुए 10वीं और 12वीं क्लास में अध्ययनरत बच्चे पुनः स्कूलों में आकर पढ़ाई कर सके इस निमित्त स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. फिलहाल, संक्रमण के भय से स्कूलों में आने वाले बच्चों की संख्या बहुत अधिक नहीं है पर हमसबों को मन में निराशा का भाव नहीं रखना है. खुद की सुरक्षा, दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सभी का सहयोग लेकर आगे का सफर तय करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई क्षेत्रों में चुनौती सामने है पर इन चुनौतियों से घबराने की जरूरत नहीं है. मुसीबतें आती हैं और जाती हैं. ऐसे हालात में सबका सहयोग लेकर इन चुनौतियों से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे और सभी बाधाओं को पार करेंगे.
सीएम ने की कार्यक्रम की सराहना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और 'मिशन वन मिलियन स्माइल्स' द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा सामाजिक सुरक्षा का दायित्व बखूबी निभाया जा रहा है. गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति अपनी संवेदनाओं को आपने प्रकट किया है. आगे भी इसी तरह आपसी समन्वय बनाकर सामाजिक उन्नति करने कार्य करते रहने की आवश्यकता है. मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रांगण में उपस्थित जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं के बीच ऊनी वस्त्र एवं कंबल का वितरण भी किया.