रांची: कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों को इस महामारी से जागरूक करने के लिए हर उपाय आजमा रहे हैं. एक तरफ समाचार पत्रों में बड़े-बड़े विज्ञापन दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मीडिया के सभी माध्यमों से लोगों को इस वैश्विक महामारी से निपटने के उपाय बता जा रहे हैं. नई पहल के रूप में अब मुख्यमंत्री सोरेन का फोन कॉल लोगों तक जा रहा है. फोन कॉल के माध्यम से सोरेन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बता रहे हैं.
पहले ही सीएम ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं. इतना ही नहीं इन माध्यमों से मिलने वाली सूचनाओं पर भी त्वरित एक्शन लिया जा रहा है. सोरेन लॉकडाउन के दौरान उसका पालन नहीं करने वाले लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बता रहे हैं. दरअसल, इसके लिए रिकॉर्डेड फोन कॉल लोगों तक जा रहे हैं, जिसमें सोरेन लॉकडाउन पालन करने की अपील कर रहे हैं. अपने मैसेज में मुख्यमंत्री साफ रूप से कह रहे हैं कि झारखंड में अभी तक एक भी कोरोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है. यह जरूरी है कि यह स्थिति बनी रहे और इसके लिए जरूरी है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें.
ये भी पढ़ें: खौफ के साए में हो रही है मां की आराधना, 94 साल से भुतहा तालाब के पास होती है मां दुर्गा की पूजा
लोग नहीं मान रहे हैं लॉकडाउन
राज्य के कई इलाकों से लॉकडाउन के उल्लंघन की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही हैं. राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में भी कई इलाकों में लोग झुंड में घूमते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर सोरेन ने लोगों को अवेयर करने के मकसद से यह कदम उठाया है. उन्होंने अपने मैसेज में साफ कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सजगता ही सुरक्षा का कवच तैयार करेगी.