ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव: सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, सभी विभागों को दिया विशेष दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 11:46 PM IST

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम ने सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा. वहीं, सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया.

CM Hemant Soren held a high level meeting for corona virus
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कांके रोड स्थित आवास में राज्य के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यभर के 9 लाख अंत्योदय परिवार सहित 57 लाख कार्डधारी परिवारों तक ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. प्रखंड वार पीडीएस दुकानों द्वारा खाद्यान्न का उठाव और वितरण कार्यों का जियो टैगिंग के साथ-साथ पोर्टल पर फोटो अपलोड करने की व्यवस्था जल्द तैयार करें.

देखिए पूरी खबर

सीएम ने जिलों के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें. सरकार के मापदंडों के आधार पर राशन वितरण में किसी प्रकार की कोई कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाए. सभी लाभुकों को 2 महीने का एडवांस राशन देना सुनिश्चित करें. राज्य के वैसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जरूरतमंद हैं उन्हें भी राशन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम स्तरीय समिति समन्वय बनाए ताकि उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध हो सके. पीडीएस दुकानों के कार्य प्रणाली में पारदर्शिता रहे यह नोडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.

सभी थानों में सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री सोरेन ने निर्देश दिया कि राज्य भर में जितने थाने हैं. वहां पर सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. थानों पर सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था होने से भुखमरी जैसी नौबत नहीं आएगी और आम जनता की रियल परेशानियों का फीडबैक भी सामने आएगा.

चूड़ा, गुड़ और चना देने पर भी किया गया विचार

बैठक में आला अधिकारियों के साथ मंथन करते हुए विचार किया गया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट कि इस स्थिति में जल्द ही एक मैकेनिज्म तैयार हो, जिसमें खाद्यान्न के साथ-साथ पीडीएस दुकानों में आम जनता के लिए चूड़ा, गुड़, चना, आलू, प्याज इत्यादि भी वितरण किए जाएं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पीडीएस दुकानों को और व्यापक स्तर पर चलाए जाएं. पीडीएस दुकानें कम से कम 12 घंटे कार्यरत रहें. जब कभी भी लाभुक परिवार राशन लेने आए उन्हें राशन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कराएं.

अप्रैल माह का पेंशन एडवांस में दें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य भर में जितने भी वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशनधारी हैं उन्हें मार्च और अप्रैल माह का पेंशन एडवांस में उपलब्ध कराएं ताकि विपदा की इस घड़ी में वे अपना जीवन यापन ठीक से कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राहत घोषणा की गई है. राहत पैकेज के अंतर्गत जितने भी निर्णय लिए गए हैं उसका पूरा लाभ राज्य के सभी परिवारों को मिले यह अवश्य सुनिश्चित कराएं. सीएम ने कहा है कि आपदा की इस स्थिति में कोई भी किराना दुकान बंद ना हो यह सुनिश्चित कराएं. जरूरत पड़ने पर किराना दुकान के आसपास होमगार्ड के जवानों की तैनाती करें. स्थिति पैनिक न बने इसके लिए हर संभव प्रयासरत रहें.

सरकार के कार्यों का मॉनिटरिंग करें

कोरोना वायरस के मद्देनजर एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का प्रॉपर मॉनिटरिंग यह समिति करें. ग्रामीण स्तर पर बनी समितियों द्वारा प्रतिदिन सरकार के स्तर पर चलने वाले कार्यों का प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंपे.

सभी आला अधिकारी स्ट्रक्चर बनाकर कार्य करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आला अधिकारी विपदा की इस घड़ी में स्ट्रक्चर तैयार कर कार्य करें. सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और आपसी समन्वय बनाए. सीएम ने कहा है कि सभी उपायुक्त अपने जिले में हो रहे कार्यों का प्रतिदिन का एक चेक लिस्ट बनाएं और राज्य सरकार को हो रहे कार्यों का पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं.

कोई भी खाद्य सामग्री राज्य से बाहर न जाए

सीएम ने निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार का खाद्यान्न राज्य से बाहर नहीं जाए यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि आलू प्याज सहित कोई भी खाद्यान्न फिलहाल राज्य से बाहर नहीं जाने दिए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी आपदा से निपटने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार होनी चाहिए. लोगों को बल्क एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, एफएम रेडियो इत्यादि के जरिए जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रतिबद्धता के साथ प्रचार-प्रसार का कार्य करें. प्रत्येक विभाग के पास प्रचार-प्रसार के लिए राशि आवंटित है उसका उपयोग अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: CM ने ट्वीट कर लोगों से की मदद की अपील, कहा- कोरोना के इस लड़ाई में आपके सहयोग की है जरुरत

स्वास्थ्य विभाग टेस्ट बढ़ाने के उपाय पर जल्द कार्य करें

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संभावना को देखते हुए निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक टेस्ट किट और मशीन इत्यादि का व्यवस्था व्यापक स्तर पर पूरे राज्य के लिए करें. किसी भी व्यक्ति को अगर टेस्ट कराने जैसी स्थिति होती है तो जल्द टेस्ट हो सके इसके लिए मैकेनिज्म तैयार करें. मुख्यमंत्री ने राज्य भर के अस्पतालों इत्यादि जगहों में बने कोरोनटाइन और आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को रखने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की वार्डों में साफ-सफाई सैनेटाइजर और डॉक्टर व स्टाफ नर्स की व्यवस्था 24x7 सुनिश्चित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की परिस्थिति में गरीब परिवार के लोग और मजदूरी करने वाले लोगों के प्रति विशेष फोकस रहना चाहिए. इस तरह के लोगों को कोई तकलीफ और परेशानी न हो. इनके घरों तक राशन उपलब्धता हो यह सुनिश्चित कराएं.

मुख्यमंत्री ने आम जनता से की अपील

मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. सभी लोग इस लॉकडाउन का अनुपालन करें. इस दौरान आप अपने-अपने घरों में ही रहना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: सिंफर परिसर से वैज्ञानिक लापता, अनहोनी की आशंका से सकते में वैज्ञानिक

समन्वय बनाकर काम करने से चीजें आसान होंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग घर में हैं उनके लिए खाने-पीने के सामान की बहुत सारी कमी हो जाती है, जो लोग रोज कमाते खाते हैं उनके परिवार के सामने यह स्थिति ज्यादा उत्पन्न होती है. इस सबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जैसे ही जानकारी मिले या फोन के माध्यम से सूचना मिले वहां जनप्रतिनिधियों, प्रखंड कर्मियों, नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों के माध्यम से उनकी आवश्यकता की अविलंब पूर्ति की जाए. जो भी लोग अथवा परिवार जरूरतमंद हैं उनकी आवश्यकता को पूरा करना सुनिश्चित करें. इस बात का विशेष ध्यान रखना है की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. यह हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. हमारे राज्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार दृढ़तापूर्वक लोगों की सेवा में लगी है. व्यवस्था में समन्वय बनाकर काम करने से चीजें आसान होंगी.

रांची: मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कांके रोड स्थित आवास में राज्य के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यभर के 9 लाख अंत्योदय परिवार सहित 57 लाख कार्डधारी परिवारों तक ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. प्रखंड वार पीडीएस दुकानों द्वारा खाद्यान्न का उठाव और वितरण कार्यों का जियो टैगिंग के साथ-साथ पोर्टल पर फोटो अपलोड करने की व्यवस्था जल्द तैयार करें.

देखिए पूरी खबर

सीएम ने जिलों के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें. सरकार के मापदंडों के आधार पर राशन वितरण में किसी प्रकार की कोई कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाए. सभी लाभुकों को 2 महीने का एडवांस राशन देना सुनिश्चित करें. राज्य के वैसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जरूरतमंद हैं उन्हें भी राशन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम स्तरीय समिति समन्वय बनाए ताकि उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध हो सके. पीडीएस दुकानों के कार्य प्रणाली में पारदर्शिता रहे यह नोडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.

सभी थानों में सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री सोरेन ने निर्देश दिया कि राज्य भर में जितने थाने हैं. वहां पर सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. थानों पर सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था होने से भुखमरी जैसी नौबत नहीं आएगी और आम जनता की रियल परेशानियों का फीडबैक भी सामने आएगा.

चूड़ा, गुड़ और चना देने पर भी किया गया विचार

बैठक में आला अधिकारियों के साथ मंथन करते हुए विचार किया गया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट कि इस स्थिति में जल्द ही एक मैकेनिज्म तैयार हो, जिसमें खाद्यान्न के साथ-साथ पीडीएस दुकानों में आम जनता के लिए चूड़ा, गुड़, चना, आलू, प्याज इत्यादि भी वितरण किए जाएं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पीडीएस दुकानों को और व्यापक स्तर पर चलाए जाएं. पीडीएस दुकानें कम से कम 12 घंटे कार्यरत रहें. जब कभी भी लाभुक परिवार राशन लेने आए उन्हें राशन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कराएं.

अप्रैल माह का पेंशन एडवांस में दें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य भर में जितने भी वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशनधारी हैं उन्हें मार्च और अप्रैल माह का पेंशन एडवांस में उपलब्ध कराएं ताकि विपदा की इस घड़ी में वे अपना जीवन यापन ठीक से कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राहत घोषणा की गई है. राहत पैकेज के अंतर्गत जितने भी निर्णय लिए गए हैं उसका पूरा लाभ राज्य के सभी परिवारों को मिले यह अवश्य सुनिश्चित कराएं. सीएम ने कहा है कि आपदा की इस स्थिति में कोई भी किराना दुकान बंद ना हो यह सुनिश्चित कराएं. जरूरत पड़ने पर किराना दुकान के आसपास होमगार्ड के जवानों की तैनाती करें. स्थिति पैनिक न बने इसके लिए हर संभव प्रयासरत रहें.

सरकार के कार्यों का मॉनिटरिंग करें

कोरोना वायरस के मद्देनजर एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का प्रॉपर मॉनिटरिंग यह समिति करें. ग्रामीण स्तर पर बनी समितियों द्वारा प्रतिदिन सरकार के स्तर पर चलने वाले कार्यों का प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंपे.

सभी आला अधिकारी स्ट्रक्चर बनाकर कार्य करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आला अधिकारी विपदा की इस घड़ी में स्ट्रक्चर तैयार कर कार्य करें. सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और आपसी समन्वय बनाए. सीएम ने कहा है कि सभी उपायुक्त अपने जिले में हो रहे कार्यों का प्रतिदिन का एक चेक लिस्ट बनाएं और राज्य सरकार को हो रहे कार्यों का पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं.

कोई भी खाद्य सामग्री राज्य से बाहर न जाए

सीएम ने निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार का खाद्यान्न राज्य से बाहर नहीं जाए यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि आलू प्याज सहित कोई भी खाद्यान्न फिलहाल राज्य से बाहर नहीं जाने दिए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी आपदा से निपटने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार होनी चाहिए. लोगों को बल्क एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, एफएम रेडियो इत्यादि के जरिए जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रतिबद्धता के साथ प्रचार-प्रसार का कार्य करें. प्रत्येक विभाग के पास प्रचार-प्रसार के लिए राशि आवंटित है उसका उपयोग अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: CM ने ट्वीट कर लोगों से की मदद की अपील, कहा- कोरोना के इस लड़ाई में आपके सहयोग की है जरुरत

स्वास्थ्य विभाग टेस्ट बढ़ाने के उपाय पर जल्द कार्य करें

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संभावना को देखते हुए निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक टेस्ट किट और मशीन इत्यादि का व्यवस्था व्यापक स्तर पर पूरे राज्य के लिए करें. किसी भी व्यक्ति को अगर टेस्ट कराने जैसी स्थिति होती है तो जल्द टेस्ट हो सके इसके लिए मैकेनिज्म तैयार करें. मुख्यमंत्री ने राज्य भर के अस्पतालों इत्यादि जगहों में बने कोरोनटाइन और आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को रखने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की वार्डों में साफ-सफाई सैनेटाइजर और डॉक्टर व स्टाफ नर्स की व्यवस्था 24x7 सुनिश्चित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की परिस्थिति में गरीब परिवार के लोग और मजदूरी करने वाले लोगों के प्रति विशेष फोकस रहना चाहिए. इस तरह के लोगों को कोई तकलीफ और परेशानी न हो. इनके घरों तक राशन उपलब्धता हो यह सुनिश्चित कराएं.

मुख्यमंत्री ने आम जनता से की अपील

मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. सभी लोग इस लॉकडाउन का अनुपालन करें. इस दौरान आप अपने-अपने घरों में ही रहना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: सिंफर परिसर से वैज्ञानिक लापता, अनहोनी की आशंका से सकते में वैज्ञानिक

समन्वय बनाकर काम करने से चीजें आसान होंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग घर में हैं उनके लिए खाने-पीने के सामान की बहुत सारी कमी हो जाती है, जो लोग रोज कमाते खाते हैं उनके परिवार के सामने यह स्थिति ज्यादा उत्पन्न होती है. इस सबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जैसे ही जानकारी मिले या फोन के माध्यम से सूचना मिले वहां जनप्रतिनिधियों, प्रखंड कर्मियों, नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों के माध्यम से उनकी आवश्यकता की अविलंब पूर्ति की जाए. जो भी लोग अथवा परिवार जरूरतमंद हैं उनकी आवश्यकता को पूरा करना सुनिश्चित करें. इस बात का विशेष ध्यान रखना है की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. यह हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. हमारे राज्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार दृढ़तापूर्वक लोगों की सेवा में लगी है. व्यवस्था में समन्वय बनाकर काम करने से चीजें आसान होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.