ETV Bharat / city

‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर अमित शाह के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, कही ये बात - Jharkhand news

13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपनी बात रखी.

CM Hemant Soren did video conferencing
CM Hemant Soren did video conferencing
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:20 PM IST

रांची: हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है. जिसके तहत सभी लोगों के घरों में तिरंगा झंडा जन सहभागिता से लगाने की अपील की गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के सभी लोगों के बीच देश के प्रति गौरव, स्वाभिमान और देशभक्ति के भाव को जगाने का काम करेंगे. यह काम अकेले नहीं हो सकता इसके लिए हर राज्य, राज्य की समस्त जनता को साथ मिलकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं आम जनता हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए झंडे को ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ नजदीकी डाकघरों से भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, विधायक और सांसदों को दिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के निर्देश


हर घर झंडा कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, सभी केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक किया. बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम आजादी के 75वां वर्षगांठ मनाने की तैयारी एकत्रित हुए है, यह काफी खुशी का दिन है. इसी के तहत हर घर तिरंगा. कार्यक्रम के माध्यम से हम हर घर तक आजादी की खुशी को पहुंचाने का काम करने जा रहे हैं. आने वाले 13 से 15 अगस्त तक राज्य के हर घर तक यह कार्यक्रम कैसे पहुंचे इसके लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. इसके लिए सोमवार को मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें इस कार्यक्रम से संबंधित पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार से झंडा की उपलब्धता के लिए पत्र भेजा जाएगा, साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने के लिए ग्रामीण स्तर की महिला समूह, सहिया की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए, उन्हें भी झंडा बनाने के काम से जोड़ा जाए, जिससे गांव स्तर पर लोगों को इसकी जानकारी और बृहत स्तर पर मिल सकेगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलमंत्री हफीजुल हसन, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, पर्यटन, कला संस्कृति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और सचिव राहुल शर्मा उपस्थित रहे.

रांची: हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है. जिसके तहत सभी लोगों के घरों में तिरंगा झंडा जन सहभागिता से लगाने की अपील की गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के सभी लोगों के बीच देश के प्रति गौरव, स्वाभिमान और देशभक्ति के भाव को जगाने का काम करेंगे. यह काम अकेले नहीं हो सकता इसके लिए हर राज्य, राज्य की समस्त जनता को साथ मिलकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं आम जनता हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए झंडे को ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ नजदीकी डाकघरों से भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, विधायक और सांसदों को दिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के निर्देश


हर घर झंडा कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, सभी केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक किया. बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम आजादी के 75वां वर्षगांठ मनाने की तैयारी एकत्रित हुए है, यह काफी खुशी का दिन है. इसी के तहत हर घर तिरंगा. कार्यक्रम के माध्यम से हम हर घर तक आजादी की खुशी को पहुंचाने का काम करने जा रहे हैं. आने वाले 13 से 15 अगस्त तक राज्य के हर घर तक यह कार्यक्रम कैसे पहुंचे इसके लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. इसके लिए सोमवार को मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें इस कार्यक्रम से संबंधित पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार से झंडा की उपलब्धता के लिए पत्र भेजा जाएगा, साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने के लिए ग्रामीण स्तर की महिला समूह, सहिया की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए, उन्हें भी झंडा बनाने के काम से जोड़ा जाए, जिससे गांव स्तर पर लोगों को इसकी जानकारी और बृहत स्तर पर मिल सकेगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलमंत्री हफीजुल हसन, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, पर्यटन, कला संस्कृति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और सचिव राहुल शर्मा उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.