ETV Bharat / city

शहीद देवेंद्र माझी की पुण्यतिथिः सीएम हेमंत ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि - सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

झारखंड में शहीद देवेंद्र माझी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर सीएम समेत कई लोगों ने उन्हें याद कर शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि दी.

CM Hemant paid tribute on death anniversary of martyr Devendra Majhi
सीएम हेमंत
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 9:54 PM IST

रांचीः जल, जंगल व जमीन आंदोलन के प्रणेता शहीद देवेंद्र माझी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. झारखंड के आम और खास उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद देवेंद्र माझी को याद किया गया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन, पंच मंदिर पूजा पंडाल में की आराधना

इस सभा कार्यक्रम में राज्य की कैबिनेट मंत्री जोबा माझी, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला के सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक हुए. दूर-दराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.

CM Hemant paid tribute on death anniversary of martyr Devendra Majhi
सीएम हेमंत का ट्वीट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद देवेंद्र माझी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने टिवटर हैंडल पर लिखा कि 'जल, जंगल, जमीन और झारखंड आंदोलन में सदैव अगुवा बनकर आवाज बुलंद करने वाले झारखंडी माटी के वीर सपूत शहीद देवेंद्र माझी जी की शहादत दिवस पर शत-शत नमन, झारखंड के वीर शहीद अमर रहें!'

CM Hemant paid tribute on death anniversary of martyr Devendra Majhi
विधायक सीता सोरेन का ट्वीट

शहीद देवेंद्र माझी की पुण्यतिथि पर जामा विधायक और जेएमएम महासचिव सीता सोरेन ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर शहीद देवेंद्र माझी को नमन करते हुए लिखा कि 'झारखंड आंदोलन के अगुआ बनकर अलग राज्य निर्माण की आवाज को बुलंद करने वाले वीर माटी पुत्र शहीद देवेंद्र माझी जी के शहादत दिवस पर सादर नमन. झारखंड के वीर अमर रहें, जय झारखंड.'

शहीद देवेंद्र माझी को जेएमएम के कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी है. जेएमएम नेता सोनारम देवगम ने भी ट्वीट कर शहीद देवेंद्र माझी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि '14 अक्टूबर 2021 वीर शहीद देवेंद्र माझी की 27वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. जंगल आंदोलन के अगुआ वीर शहीद देवेंद्र माझी अमर रहें'

CM Hemant paid tribute on death anniversary of martyr Devendra Majhi
जेएमएम नेता सोनारम देवगम का ट्वीट

देवेंद्र माझी झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. झारखंड राज्य के गठन और जल, जंगल व जमीन पर अधिकार के लिए इनके आंदोलन की अहम भूमिका रही. अपने समय में देवेंद्र माझी एक ऐसे योद्धा थे, जिनकी तूती पूरे राज्य में बोलती थी. उनकी एक आवाज पर लोग एकजुट होकर जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए उनके साथ आंदोलन में कूद गए थे. देवेंद्र माझी तत्कालीन बिहार सरकार में चक्रधरपुर और मनोहरपुर के विधायक भी रहे. देवेंद्र माझी के बाद अब उनकी पत्नी जोबा माझी झारखंड सरकार में मंत्री हैं.

रांचीः जल, जंगल व जमीन आंदोलन के प्रणेता शहीद देवेंद्र माझी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. झारखंड के आम और खास उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद देवेंद्र माझी को याद किया गया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन, पंच मंदिर पूजा पंडाल में की आराधना

इस सभा कार्यक्रम में राज्य की कैबिनेट मंत्री जोबा माझी, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला के सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक हुए. दूर-दराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.

CM Hemant paid tribute on death anniversary of martyr Devendra Majhi
सीएम हेमंत का ट्वीट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद देवेंद्र माझी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने टिवटर हैंडल पर लिखा कि 'जल, जंगल, जमीन और झारखंड आंदोलन में सदैव अगुवा बनकर आवाज बुलंद करने वाले झारखंडी माटी के वीर सपूत शहीद देवेंद्र माझी जी की शहादत दिवस पर शत-शत नमन, झारखंड के वीर शहीद अमर रहें!'

CM Hemant paid tribute on death anniversary of martyr Devendra Majhi
विधायक सीता सोरेन का ट्वीट

शहीद देवेंद्र माझी की पुण्यतिथि पर जामा विधायक और जेएमएम महासचिव सीता सोरेन ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर शहीद देवेंद्र माझी को नमन करते हुए लिखा कि 'झारखंड आंदोलन के अगुआ बनकर अलग राज्य निर्माण की आवाज को बुलंद करने वाले वीर माटी पुत्र शहीद देवेंद्र माझी जी के शहादत दिवस पर सादर नमन. झारखंड के वीर अमर रहें, जय झारखंड.'

शहीद देवेंद्र माझी को जेएमएम के कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी है. जेएमएम नेता सोनारम देवगम ने भी ट्वीट कर शहीद देवेंद्र माझी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि '14 अक्टूबर 2021 वीर शहीद देवेंद्र माझी की 27वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. जंगल आंदोलन के अगुआ वीर शहीद देवेंद्र माझी अमर रहें'

CM Hemant paid tribute on death anniversary of martyr Devendra Majhi
जेएमएम नेता सोनारम देवगम का ट्वीट

देवेंद्र माझी झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. झारखंड राज्य के गठन और जल, जंगल व जमीन पर अधिकार के लिए इनके आंदोलन की अहम भूमिका रही. अपने समय में देवेंद्र माझी एक ऐसे योद्धा थे, जिनकी तूती पूरे राज्य में बोलती थी. उनकी एक आवाज पर लोग एकजुट होकर जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए उनके साथ आंदोलन में कूद गए थे. देवेंद्र माझी तत्कालीन बिहार सरकार में चक्रधरपुर और मनोहरपुर के विधायक भी रहे. देवेंद्र माझी के बाद अब उनकी पत्नी जोबा माझी झारखंड सरकार में मंत्री हैं.

Last Updated : Oct 14, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.