रांची: भारतीय रेल ने 10 अगस्त से 16 अगस्त 2020 तक विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान का आयोजन किया है. इसी दौरान रांची रेल मंडल की और से भी इस अवधि के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान परिस्थिति में यात्री गाड़ियों का परिचालन बहुत कम हो रहा है. ऐसे में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेल पटरियों की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा.
रेल पटरियों की सफाई के दौरान मुख्य रूप से रेल पटरी के आसपास के प्लास्टिक कचरे को हटाना है. रेलवे स्टेशन पर स्थित ऑफिस, रेलवे कॉलोनी, कार्यालय, रेलवे स्टेशन के दोनों छोर और आसपास के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता अभियान में स्टेशन, स्टेशन पर स्थित स्टॉल, रिटायरिंग रूम, शौचालय, प्रतीक्षालय, पीने के पानी की मशीन, नालियां स्वच्छ की जाएंगी. स्वच्छता अभियान में यात्रियों, सामान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने में सहायता होगी. पूरे स्वच्छता अभियान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सारे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
इधर, सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने विद्युत विभाग के 06 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र नगद राशि देकर पुरस्कृत किया है. विद्युत विभाग द्वारा आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकने वाला कम वजन का हेड ऑन जेनरेशन टेस्टिंग किट का निर्माण हटिया स्थित कोचिंग डिपो में ट्रेन लाइटिंग एसी डिपो द्वारा किया गया है. एचओजी एक उन्नत प्रणाली है, जिसके द्वारा ट्रेनों में ऐसी और अन्य बिजली के उपकरणों को बिजली की आपूर्ति ट्रेन में लगे इंजन द्वारा ही किया जाता है. इसके लिए अलग से जनरेटर की आवश्यकता नहीं होती है. पहले ट्रेनों में ऐसी और अन्य बिजली के उपकरणों के लिए बिजली की आपूर्ति जनरेटर के द्वारा की जाती थी. एचओजी तकनीक के द्वारा वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण कम होता है, जिससे वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखने में सहायता मिलती है.
ये भी पढ़ें: मॉडल टाउन से रेस्क्यू की गई बच्ची को शेल्टर होम भेजा, झारखंड की थी मासूम
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ये कर्मचारी हुए सम्मानित
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए भी पी गुप्ता वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर ट्रेन लाइटिंग एंड एसी, सेवक कुमार वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अनुभव पावर कार, केपी चौधरी टेक्नीशियन एसी, एस के शर्मा सीनियर टेक्नीशियन एसी, मोहम्मद रहमत अली सीनियर टेक्नीशियन ट्रेन लाइटिंग और संजय कुमार सहायक एसी को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया है.