ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल में गब्बर फैला रहा है जागरूकता, गंदगी फैलाने पर 500 रुपये जुर्माना - झारखंड में स्वच्छता अभियान

रांची रेल मंडल स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए उपाय कर रहा है. इसी कड़ी में बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को यह रेल मंडल जागरूक कर रहा है. इस बार इस रेल मंडल ने फिल्मी सितारों से जुड़े पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास तेज किया है.

Cleanliness awareness in ranchi
रांची में स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 12:50 PM IST

रांची: रांची रेल मंडल इन दिनों स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर कई अलग अलग तरीके अपना रहा है. स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत योजना को पूरी तरह धरातल पर उतारने को लेकर बैनर पोस्टर की भी सहायता ली जा रही है. वह भी शोले के गब्बर से. दरअसल शोले फिल्म के फेमस डायलॉग 'अरे ओ सांभा सरकार ने कितने जुर्माना रखा है'. इस स्लोगन से जुड़े बैनर पोस्टर रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर लगाए गए हैं और यह पोस्टर लोगों को आकर्षित तो कर ही रहा है साथ ही जुर्माने से डरा भी रहा है.

पूरी खबर वीडियो में देखें

रांची रेल मंडल में भी स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है जो कुछ हद तक सफल भी होता दिख रहा है. तो वहीं कुछ पोस्टर के माध्यम से लोगों को डराया भी जा रहा है. ताकि लोग जुर्माने से डरें और स्टेशन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखें.

गब्बर कर रहा लोगों को जागरूक

रांची रेल मंडल के हटिया-रांची-मुरी के आलावे अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए फिल्मी सितारों से जुड़ी पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं शोले फिल्म के गब्बर कैरेक्टर के जरिए जुर्माने की राशि कितनी है ये दिखाने की कोशिश है.

पढ़ें- BCCL वाशरी डिवीजन के चीफ मैनेजर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- पावर सेक्टर को कोकिंग कोल की सप्लाई मजबूरी

बता दें कि शोले फिल्म गब्बर यानी कि अमजद खान का डायलॉग 'अरे ओ सांभा सरकार ने कितने इनाम रखे हैं' को बदलकर 'अरे ओ सांभा कितना जुर्माना रखा है सरकार ने' लगा रखा है. यात्री इस ओर आकर्षित तो हो ही रहे हैं साथ ही जुर्माना देख इधर-उधर गंदगी फैलाने से भी डर रहे हैं.

रांची रेल मंडल का यह पहल सराहनीय है. लोग इन बैनर पोस्टरों के माध्यम से जागरूक भी हो रहे हैं. आने वाले दिनों में स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत का सपना जरूर पूरा होगा. इसे लेकर अधिकारियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी सजग रहना होगा और कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा.

रांची: रांची रेल मंडल इन दिनों स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर कई अलग अलग तरीके अपना रहा है. स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत योजना को पूरी तरह धरातल पर उतारने को लेकर बैनर पोस्टर की भी सहायता ली जा रही है. वह भी शोले के गब्बर से. दरअसल शोले फिल्म के फेमस डायलॉग 'अरे ओ सांभा सरकार ने कितने जुर्माना रखा है'. इस स्लोगन से जुड़े बैनर पोस्टर रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर लगाए गए हैं और यह पोस्टर लोगों को आकर्षित तो कर ही रहा है साथ ही जुर्माने से डरा भी रहा है.

पूरी खबर वीडियो में देखें

रांची रेल मंडल में भी स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है जो कुछ हद तक सफल भी होता दिख रहा है. तो वहीं कुछ पोस्टर के माध्यम से लोगों को डराया भी जा रहा है. ताकि लोग जुर्माने से डरें और स्टेशन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखें.

गब्बर कर रहा लोगों को जागरूक

रांची रेल मंडल के हटिया-रांची-मुरी के आलावे अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए फिल्मी सितारों से जुड़ी पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं शोले फिल्म के गब्बर कैरेक्टर के जरिए जुर्माने की राशि कितनी है ये दिखाने की कोशिश है.

पढ़ें- BCCL वाशरी डिवीजन के चीफ मैनेजर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- पावर सेक्टर को कोकिंग कोल की सप्लाई मजबूरी

बता दें कि शोले फिल्म गब्बर यानी कि अमजद खान का डायलॉग 'अरे ओ सांभा सरकार ने कितने इनाम रखे हैं' को बदलकर 'अरे ओ सांभा कितना जुर्माना रखा है सरकार ने' लगा रखा है. यात्री इस ओर आकर्षित तो हो ही रहे हैं साथ ही जुर्माना देख इधर-उधर गंदगी फैलाने से भी डर रहे हैं.

रांची रेल मंडल का यह पहल सराहनीय है. लोग इन बैनर पोस्टरों के माध्यम से जागरूक भी हो रहे हैं. आने वाले दिनों में स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत का सपना जरूर पूरा होगा. इसे लेकर अधिकारियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी सजग रहना होगा और कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा.

Intro:रांची।

रांची रेल मंडल इन दिनों स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर कई अलग अलग तरीके अपना रहे हैं. स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत योजना योजना को पूरी तरह धरातल पर उतारने को लेकर बैनर पोस्टर की भी सहायता ली जा रही है. वह भी शोले के गब्बर से. दरअसल शोले फिल्म के फेमस डायलॉग अरे ओ सांभा सरकार ने कितने जुर्माने रखे हैं. इस स्लोगन से जुड़े बैनर पोस्टर रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर लगाए गए हैं और यह पोस्टर लोगों को आकर्षित तो कर ही रहा है जुर्माने से डरा भी रहा है देखिए विशेष रिपोर्ट.....


Body:रांची रेल मंडल में भी स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर एड़ी चोटी एक किया जा रहा है और कुछ हद तक रांची रेल मंडल का प्रयास सफल भी होता दिख रहा है. रांची रेल मंडल द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को यह रेल मंडल जागरूक कर रहा है. इस बार इस रेल मंडल ने फिल्मी सितारों से जुड़े पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास तेज किया है. तो वहीं कुछ पोस्टर के माध्यम से डरा भी रहा है. ताकि वह जुर्माना से डरे और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखें, गंदगी ना फैलाएं.

शोले के गब्बर लोगों को कर रहा है जागरूक.

रांची रेल मंडल के हटिया रांची मुरी के आलावे .अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए फिल्मी सितारों से जुडी पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं शोले फिल्म के गब्बर कैरेक्टर के जरिए जुर्माने की राशि कितनी है ये दिखाने की कोशिश है ताकि लोग रेलवे स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखें जुर्माने से डरे और गंदगी ना फैलाएं .शोले फिल्म के गब्बर यानी कि अमजद खान द्वारा डिलीवर किए गए डायलॉग अरे ओ सांभा सरकार ने कितने इनाम रखे हैं को बदलकर अरे ओ सांभा कितना जुर्माना है रे.... सरकार 500 इस और लोग आकर्षित तो हो ही रहे हैं . जुर्माना देख इधर-उधर गंदगी फैलाने से भी डर रहे है.


Conclusion:रांची रेल मंडल का यह पहल सराहनीय है .लोग इन बैनर पोस्टरों के माध्यम से जागरूक भी हो रहे हैं .आने वाले दिनों में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का सपना जरूर पूरा होगा .इसे लेकर अधिकारियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी सजग रहना होगा और कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा.

बाइट-नीरज कुमार, सीपीआरओ, रांची रेल मंडल.

बाइट- यात्री,
12
Last Updated : Jan 13, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.