रांची: कोरोना वॉरियर्स के रूप में फ्रंट लाइन में काम करने वाले नगर निगम के सफाईकर्मियों को निगम के किए गए घोषणा के बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. जिसके बाद नाराज नगर निगम के सफाईकर्मियों ने अल्बर्ट एक्का चौक पर अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही काम ठप करने की चेतावनी भी दी.
कोरोना काल में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना रांची नगर निगम के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. कोरोना के डर से आधे से अधिक सफाईकर्मी प्रतिदिन काम पर नहीं आ रहे थे. इसे देखते हुए निगम ने सभी सफाई कर्मचारियों से कहा कि वे नियमित रूप से अपना काम करें, उन्हें हर माह 2 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. निगम की इस अपील के बाद सभी सफाईकर्मी काम पर वापस लौटे. 3 महीने तक निगम में सभी 2,200 सफाईकर्मियों को 2 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया गया, लेकिन निगम ने जून महीने से सफाईकर्मियों की प्रोत्साहन राशि पर रोक लगा दी. जिससे अब शहर के सारे सफाईकर्मी प्रोत्साहन राशि की मांग पर अड़े हुए हैं.
ये भी देखें- EXCLUSIVE: देश के पहले दृष्टिबाधित IAS से खास बातचीत, कहा- आशीर्वाद और प्रेरणा से मिली कामयाबी
रांची नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई करते हैं लेकिन उन्हें काम के बदले आखिर क्यों पैसा नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि निगम अगर प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं करती है तो आने वाले दिनों में हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.