रांचीः झारखंड के पाकुड़ में अपहरण और हत्या के आरोपी अब्दुल बारी शेख की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस मामले की जांच सीआईडी करेगी. पाकुड़ एसपी ने सीआईडी मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भी भेज दी है.
यह भी पढ़ेंः पाकुड़ नगर थाना में अपहरण के आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मामले की सीआईडी करेगी जांच
6 जुलाई की सुबह अब्दुल बारी शेख पाकुड़ के नगर थाने की हाजत के बाथरूम में मृत मिला था. अब्दुल अपनी कमीज के सहारे बाथरूम में लटका मिला था. इस घटना के बाद अब्दुल के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया था. इस मामले में पाकुड़ एसपी ने सीआईडी मुख्यालय को अपनी एक रिपोर्ट भी भेजी है, जिसमें यह बताया गया है कि घटना के बाद पाकुड़ एसपी ने कार्रवाई करते हुए नगर थानेदार मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था. इसके साथ ही ओडी ड्यूटी में तैनात एएसआई सुरेश उरांव के साथ साथ मुन्ना साहा और भोला पासवान को निलंबित कर दिया गया है. अब इस पूरे मामले में सीआईडी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी जांच करेंगे. सीआईडी ने केस टेकओवर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पाकुड़ के ही रहने वाले सज्जाद उर्फ सोनू के अपहरण और हत्या के आरोप में अब्दुल बारीक को गिरफ्तार किया गया था. पाकुड़ पुलिस का दावा था कि अब्दुल ने ही सोनू को किसी सामान के खरीदने के लिए बुलाया था. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को बंगाल के फरक्का के पुठीमारी में गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया था. घटना में अब्दुल ने अपनी और अपने भाई की संलिप्तता की बात स्वीकार की थी. पाकुड़ पुलिस के मुताबिक स्वीकारोक्ति बयान के बाद अब्दुल ने डर से खुदकुशी कर ली. हालांकि, अब्दुल के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने अब्दुल के साथ बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हुई. घटना के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की निष्पक्ष जांच हो. इसको लेकर सीआईडी को जिम्मेदारी दी गई है.