रांचीः बहस जितनी भी हो लेकिन दीपावली में पटाखों का शोर और उसे देख बच्चों की खुशी बड़ी मनमोहक लगती है. वहीं बाजार में एक से बढ़कर एक कई तरह के पटाखे उपलब्ध हैं. लोग जमकर पटाखों की खरीदारी भी कर रहे हैं. भले ही लाख डिबेट, तर्क-वितर्क किए जाएं, लेकिन सोच अब भी वही है कि बिन पटाखे दीपावली अधूरी है. ऐसे में अधिकतर लोग बच्चों के जिद के आगे भी झुक जाते हैं और उनके लिए पटाखे जरूर खरीदते हैं.
ये भी पढ़ें-चतरा: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा
इस वर्ष भी दीपावली के मौके पर शहर में कई जगह पर पटाखों की दुकानें खोली गई हैं. वहीं पटाखों की बिक्री भी जमकर हो रही है. हालांकि बच्चों की पसंद पटाखों को लेकर कुछ अलग हैं. बच्चों ने कई सारे पटाखों के नाम भी बताए जैसे चटपटिया बम, रॉकेट आदि.