ETV Bharat / city

जानिए बच्चे किस नाम से पुकारते हैं पटाखों को, रोचक है ये जानकारी - पटाखों के नाम

बच्चों की पटाखों को लेकर अपनी अलग पसंद है. इस सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने कुछ बच्चों से बात की. बच्चों ने बताया कि उनके पसंदीदा पटाखे क्या हैं और वह पटाखों को किन-किन नामों से पुकारते हैं, जो काफी रोचक और मजेदार हैं.

बच्चों से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 2:23 PM IST

रांचीः बहस जितनी भी हो लेकिन दीपावली में पटाखों का शोर और उसे देख बच्चों की खुशी बड़ी मनमोहक लगती है. वहीं बाजार में एक से बढ़कर एक कई तरह के पटाखे उपलब्ध हैं. लोग जमकर पटाखों की खरीदारी भी कर रहे हैं. भले ही लाख डिबेट, तर्क-वितर्क किए जाएं, लेकिन सोच अब भी वही है कि बिन पटाखे दीपावली अधूरी है. ऐसे में अधिकतर लोग बच्चों के जिद के आगे भी झुक जाते हैं और उनके लिए पटाखे जरूर खरीदते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चतरा: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा

इस वर्ष भी दीपावली के मौके पर शहर में कई जगह पर पटाखों की दुकानें खोली गई हैं. वहीं पटाखों की बिक्री भी जमकर हो रही है. हालांकि बच्चों की पसंद पटाखों को लेकर कुछ अलग हैं. बच्चों ने कई सारे पटाखों के नाम भी बताए जैसे चटपटिया बम, रॉकेट आदि.

रांचीः बहस जितनी भी हो लेकिन दीपावली में पटाखों का शोर और उसे देख बच्चों की खुशी बड़ी मनमोहक लगती है. वहीं बाजार में एक से बढ़कर एक कई तरह के पटाखे उपलब्ध हैं. लोग जमकर पटाखों की खरीदारी भी कर रहे हैं. भले ही लाख डिबेट, तर्क-वितर्क किए जाएं, लेकिन सोच अब भी वही है कि बिन पटाखे दीपावली अधूरी है. ऐसे में अधिकतर लोग बच्चों के जिद के आगे भी झुक जाते हैं और उनके लिए पटाखे जरूर खरीदते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चतरा: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा

इस वर्ष भी दीपावली के मौके पर शहर में कई जगह पर पटाखों की दुकानें खोली गई हैं. वहीं पटाखों की बिक्री भी जमकर हो रही है. हालांकि बच्चों की पसंद पटाखों को लेकर कुछ अलग हैं. बच्चों ने कई सारे पटाखों के नाम भी बताए जैसे चटपटिया बम, रॉकेट आदि.

Intro:रांची।


दीपावली पर्व के दौरान पटाखे जलाने संबंधी जितने भी चर्चाएं हो बहस हो पर लोगों का सोच अब भी वही है कि बिन पटाखे दीपावली अधूरी .डिबेट से दूर लोग अपने बच्चों के लिए पटाखे जरूर लाते हैं .लेकिन बच्चों के पसंदीदा पटाखे क्या है और वह पटाखों को किन किन नामों से पुकारते हैं, हमारी टीम ने कुच बच्चों से बात की है. इस दीपावली के मौके पर बच्चों ने अपने ही अंदाज में कुछ पटाखों के नाम बताए हैं जो काफी रोचक और मजेदार हैं........


Body:वैसे तो बाजार में एक से बढ़कर एक कई तरह के पटाखे उपलब्ध है और लोग जमकर पटाखों की खरीदारी भी कर रहे हैं. लाख डिबेट ,तर्क वितर्क हो जाए .लेकिन दीपावली के मौके पर पटाखे के बिना दीपावली की मजा ही अधूरी रह जाती है .ऐसे अधिकतर लोगों का मानना है .क्योंकि बच्चों के जिद के आगे सामने अभिभावक झुक जाते हैं और उनके लिए पटाखे जरूर खरीदते हैं. इस वर्ष भी दीपावली के मौके पर शहर में कई जगह पर पटाखों की दुकानें खोली गई है .वहीं पटाखों की बिक्री भी जमकर हो रही है हालांकि बच्चों का पसंद पटाखों को लेकर कुछ अलग अलग है. बच्चे पटाखों को अलग अलग नाम से पुकारते भी हैं कुछ ब्रांडेड पटाखों को बच्चे अपने दिए हुए नाम से ही पुकारते हैं और वह काफी मजेदार और रोचक भी हैं .हमारी टीम ने कुछ ऐसे ही बच्चों के साथ बातचीत की है. पटाखों को वह किस नाम से पुकारते हैं इस दीपावली में पटाखों की बिक्री भी जोरों पर है वहीं बच्चों के लिए भी बाजार में एक से बढ़कर एक कई वैरायटी के पटाखे हैं .लेकिन बच्चों का पसंद तो उनके ही हिसाब से है और वह इन पटाखों की खरीद बिक्री में भी जुटे.


Conclusion:बाइट-बच्चे

1234
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.