रांची: केंद्रीय टीम कोविड-19 के सर्वेक्षण के लिए रांची पहुंची. राज्य के 3 जिलों का टीम सर्वेक्षण करेगी. अपने 10 दिवसीय दौरे पर कोविड-19 को लेकर 3 सदस्य टीम रांची पहुंची है.
ये भी पढ़ें- रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
तीन जिलों का सर्वेक्षण
एयरपोर्ट पहुंची डॉ पूर्णिमा ने बताया कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस देखते हुए केंद्र ने उन्हें राज्य के 3 जिलों का सर्वेक्षण करने की लिए भेजा है. रांची पहुंचने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की जाएगी जिसके बाद राज्यों का सर्वेक्षण किया जाएगा. झारखंड में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मरनेवालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने 3 सदस्य टीम भेजा है. यह 10 दिनों तक धनबाद, जमशेदपुर सहित रांची का पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग का सर्वेक्षण कर केंद्र सरकार को अवगत कराएगी.