रांचीः झारखंड के साहिबगंज की महिला थानेदार रही रूपा तिर्की के मौत मामले में सीबीआई उनके पिता देवानंद उरांव की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट करवाना चाहती है. इसको लेकर मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने 11 अप्रैल को रूपा तिर्की के पिता को नोटिस भेजा है. सीबीआई के जांच अधिकारी ने रूपा तिर्की के पिता को भेजे नोटिस में कहा कि मामले में वैज्ञानिक परीक्षणों की आवश्यकता है. इस स्थिति में जांच में सहयोग करें. देवानंद उरांव की ओर से सहमति मिलने के बाद सीबीआई ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के लिए विशेषज्ञ के समक्ष उन्हें उपस्थित कराएगी.
यह भी पढ़ेंःRoopa Tirkey Death Case: मुख्य आरोपी शिव कुमार कनौजिया को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत
साहिबगंज पुलिस ने रूपा तिर्की की मौत के बाद दरोगा शिव कुमार कनौजिया को नामजद आरोपी बनाया था. वहीं, देवानंद उरांव को भी गैर प्राथमिक अभियुक्त बनाया था. पुलिस ने देवानंद उरांव को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दोषी पाया था. हालांकि, झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई. अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूपा के मोबाइल में कुछ ऑडियो क्लिप मिले थे. इस ऑडियो क्लिप से पता चला था कि परिजन शिव कुमार कनौजिया से विवाह स्वीकार नहीं कर रहे थे.
3 मई 2021 की सुबह रूपा तिर्की का शव क्वार्टर में लटका मिला था. इस मामले में राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था. न्यायिक आयोग ने उन तमाम लोगों को क्लीनचिट दे दी है, जिनपर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि, रूपा के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाई कोर्ट में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट के एक सितंबर के आदेश के आधार पर केस दर्ज किया है. सीबीआई के स्पेशल क्राइम ब्यूरो के डीएसपी विश्वंभर दीक्षित के बयान पर सीबीआई ने दोबारा केस रजिस्टर कर मामले की जांच शुरू कर चुकी है.