रांची: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है. हवाई सफर के अलावे रेलवे सफर को सुरक्षित बनाने के लिए मंत्रालय के साथ-साथ रेल मंडल भी यात्रियों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में डीआरएम रांची ने तमाम यात्रियों को ट्वीट के जरिए एक संदेश जारी किया है. उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्री अपनी सुविधा के लिए कंबल और शॉल लेकर ही यात्रा करें.
रांची रेल मंडल ने सतर्कता के तहत एक विशेष गाइडलाइन यात्रियों के लिए जारी किया था. जिसके तहत तमाम ट्रेनों के पर्दे और कंबल तकिया के अलावे बेड रोल नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया था. रांची रेल मंडल प्रबंधक ने ट्वीट के जरिए अपने तमाम यात्रियों से अपील किया है कि कोरोना से बचाव के लिए एहतिहातन ट्रेनों के वातानुकूलित श्रेणी में कंबल का वितरण अस्थाई रूप से रोक दिया गया है.
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम ले वापस, बीजेपी और जेएमएम की जीत पक्कीः सरयू राय
यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित तापमान बढ़ा दिया गया है. बताते चलें कि शनिवार को ही रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बेड रोल, यात्रियों को नहीं दिया गया था. इस वजह से यात्री काफी नाराज भी हुए थे. हालांकि इसके बाद तमाम यात्रियों को एसएमएस और ट्विटर के जरिए एहतियातन बेड रोल नहीं दिए जाने की जानकारी दी गई थी.