रांची: कोरोना वायरस को हराने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग पर लगातार जोर दिया जा रहा है, लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में कुछ लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के बीच बुधवार की सुबह एलपीजी सिलेंडर को लेकर लोग परेशान दिखे.
लोगों ने बरियातू के एसके गैस एजेंसी और सेक्टर-2 की फोंट्री फोंट गैस एजेंसी के बारे में शिकायत दर्ज कराई कि यहां 855 का रसोई गैस सिलेंडर 11 सौ रुपए में दिया जा रहा है. जब यह बात जिला प्रशासन तक पहुंची तो एक टीम बनाकर इसकी जांच कराई गई. जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों गैस एजेंसियां एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 855 रुपए के बजाए 11 सौ वसूल रही थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में अधिकारियों की ली बैठक
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गैस एजेंसी के संचालक ही वसूल रहे थे या फिर होम डिलीवरी करने वाले उनके कर्मचारी. चुकि मुसीबत का दौर चल रहा है और सरकार के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से बार-बार ताकीद किया जा रहा है कि आवश्यक वस्तुओं के आपूर्तिकर्ता लोगों की मजबूरी का फायदा न उठाएं, फिर भी इस तरह की बातें सामने आ रही हैं. पेट्रोलियम कंपनियों के गाइडलाइन में स्पष्ट है कि अगर उनका डिस्ट्रीब्यूटर तय दर से ज्यादा एलपीजी की कीमत वसूलता है और शिकायत के बाद यह बात प्रमाणित हो जाती है तो उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है. अब देखना है कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई हो रही है.