रांची: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ एनडीए बहुमत के लक्ष्य को पाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने के दावे तो कर रहा है, लेकिन सीट बंटवारे के आंकड़े को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है. प्रदेश में एनडीए फोल्डर में वैसे तो बीजेपी के अलावा आजसू पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड लोकसभा चुनाव के दौरान एकजुट रहे. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू ने अपनी राह अलग कर ली है.
गठबंधन के लिए 16 सीट
लोजपा की तस्वीर भी साफ नहीं है. वहीं सरकार में सहयोगी आजसू के साथ बीजेपी का भी सीट शेयरिंग डाटा अभी तक क्लियर नहीं है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी ने 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य बीजेपी का अपना है वहीं बाकी की अन्य 16 विधानसभा सीटों में गठबंधन को एडजस्ट करने का इशारा किया गया है.
आजसू को उचित सम्मान
इसके पीछे तर्क देते हुए पार्टी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू का दावा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 63 विधानसभा इलाकों में आगे रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक के रुझानों के हिसाब से कहीं से यह सूचना नहीं मिली है कि किसी ने यह कहा हो कि बीजेपी एक्सेप्टेबल नहीं है. चाहे वह सरकारी योजना के लाभुक हो या पार्टी की विचारधारा से प्रभावित व्यक्ति. किसी ने बीजेपी के खिलाफ इशारा तक नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों की वजह से राज्य में पार्टी मजबूत पोजीशन में है. बीजेपी ने राज्य गठन के समय से ही अपने सहयोगी आजसू पार्टी का ध्यान रखा है. आजसू पार्टी को इस बार भी उचित सम्मान दिया जाएगा.
81 सीट पर लड़ेगा गठबंधन
वहीं आजसू पार्टी ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए दावा किया कि राज्य की सभी 65 विधानसभा सीटों में पार्टी की तैयारी चल रही है. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि हर दल अपने हिसाब से टारगेट फिक्स करके लड़ता है और बीजेपी ने इस बार 65 का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि 81 सीटों पर गठबंधन लड़े यही पार्टी की इच्छा है और बहुमत आए. जहां तक सीटों को लेकर बंटवारे की बात है यह उचित फोरम पर तय किया जाएगा कि किस दल को कितनी सीट दी जाए.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ता मॉब लिंचिंग ग्राफ, जानिए कब-कब हुई घटनाएं और कितने लोग चढ़े उन्मादी भीड़ की बलि
बता दें कि आजसू पार्टी का बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के साथ गठबंधन है. झारखंड विधानसभा में आजसू के दो विधायक हैं, जिनमें से एक रामचंद्र सहिस राज्य सरकार में मंत्री हैं. वहीं पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में एक सीट गिरिडीह पर जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी के झारखंड विधानसभा में 43 विधायक हैं.