ETV Bharat / city

हेमंत सरकार देशद्रोहियों के पक्ष में बोलने वाली सरकार, फर्जी मुकदमों से डरने वाली नहीं है भाजपा: प्रतुल शाहदेव

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 9:53 PM IST

जेएमएम की तरफ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के ऊपर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दीपक प्रकाश के ऊपर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा सरकार की हताशा का परिचायक है.

pratul shadeo
प्रतुल शाहदेव

रांची: प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि हेमंत सरकार के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के ऊपर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा सरकार की हताशा का परिचायक है. यह वही सरकार है जो देशद्रोह के आरोपी स्टेन स्वामी के पक्ष में खड़ी होती है और देश भक्तों पर फर्जी मुकदमे करती है.

प्रतुल शाहदेव का बयान

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि इस उपचुनाव में वह हार गए हैं और परिणाम आने के साथ ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इससे हताश और निराश होकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्होंने हेमंत सरकार को चुनौती दी है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करा दें, लेकिन सरकार 3 महीने में गिर जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के कारण लालू दरबार हुआ सुना, नहीं पहुंच रहे नेता और कार्यकर्ता


उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि स्तेन स्वामी जिन्हें एनआईए ने गिरफ्तार किया है और 5000 पन्नों का चार्जशीट बनाया गया है. उसे बिना पढ़े ही मुख्यमंत्री ने स्टेन स्वामी को क्लीन चिट दे दी. इससे यह साफ होता है कि हेमंत सरकार देशद्रोहियों के पक्ष में बोलने वाली सरकार है और उनके फर्जी मुकदमों से भाजपा डरने वाली नहीं है.

रांची: प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि हेमंत सरकार के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के ऊपर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा सरकार की हताशा का परिचायक है. यह वही सरकार है जो देशद्रोह के आरोपी स्टेन स्वामी के पक्ष में खड़ी होती है और देश भक्तों पर फर्जी मुकदमे करती है.

प्रतुल शाहदेव का बयान

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि इस उपचुनाव में वह हार गए हैं और परिणाम आने के साथ ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इससे हताश और निराश होकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्होंने हेमंत सरकार को चुनौती दी है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करा दें, लेकिन सरकार 3 महीने में गिर जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के कारण लालू दरबार हुआ सुना, नहीं पहुंच रहे नेता और कार्यकर्ता


उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि स्तेन स्वामी जिन्हें एनआईए ने गिरफ्तार किया है और 5000 पन्नों का चार्जशीट बनाया गया है. उसे बिना पढ़े ही मुख्यमंत्री ने स्टेन स्वामी को क्लीन चिट दे दी. इससे यह साफ होता है कि हेमंत सरकार देशद्रोहियों के पक्ष में बोलने वाली सरकार है और उनके फर्जी मुकदमों से भाजपा डरने वाली नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.