रांची: प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि हेमंत सरकार के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के ऊपर देशद्रोह का फर्जी मुकदमा सरकार की हताशा का परिचायक है. यह वही सरकार है जो देशद्रोह के आरोपी स्टेन स्वामी के पक्ष में खड़ी होती है और देश भक्तों पर फर्जी मुकदमे करती है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि इस उपचुनाव में वह हार गए हैं और परिणाम आने के साथ ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इससे हताश और निराश होकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्होंने हेमंत सरकार को चुनौती दी है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करा दें, लेकिन सरकार 3 महीने में गिर जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के कारण लालू दरबार हुआ सुना, नहीं पहुंच रहे नेता और कार्यकर्ता
उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि स्तेन स्वामी जिन्हें एनआईए ने गिरफ्तार किया है और 5000 पन्नों का चार्जशीट बनाया गया है. उसे बिना पढ़े ही मुख्यमंत्री ने स्टेन स्वामी को क्लीन चिट दे दी. इससे यह साफ होता है कि हेमंत सरकार देशद्रोहियों के पक्ष में बोलने वाली सरकार है और उनके फर्जी मुकदमों से भाजपा डरने वाली नहीं है.