रांची: झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता को लेकर बने संशय के बीच गुरुवार की देर शाम पार्टी स्टेट हेड क्वार्टर में विधायक दल की एक बैठक हुई. जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और नव चयनित विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद पार्टी के विधायक और प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि बीजेपी के विधायक दल के नेता का चयन कर विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है. इस मामले में अध्यक्ष को दलगत भावना से ऊपर उठकर निष्पक्ष निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी परिस्थितियों के अनुरूप ही विधि सम्मत निर्णय लेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्पीकर जल्द ही निर्णय लें.
ये भी देखें- 29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवघर भ्रमण, जिला प्रशासन रेस
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और विधायकों की मौजूदगी में कोई इस बैठक में बजट सत्र के दौरान लॉ एंड ऑर्डर और किसानों से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की स्ट्रेटजी पर चर्चा हुई. इस बाबत अनंत ओझा ने बताया कि संसद से पारित कानून के समर्थन में निकले जुलूस पर हिंसक पथराव, आगजनी और हत्या होती है. राज्य सरकार मरने वालों की सुधि तक नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की राह पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक इस मुद्दे को सदन में गंभीरता से उठाएंगे.