रांची: झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 17 जून को होने वाली है. राज्यसभा चुनाव के ठीक 2 दिन पहले होने वाली इस बैठक में रणनीति तय की जाएगी. 17 जून को दोपहर 2 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद ओम प्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद अरुण सिंह भी उसी दिन पहुंचेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित सभी 25 विधायक मौजूद रहेंगे. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
वहीं, पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सांसद सुनील सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने झाविमो के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया है. साथ ही झारखंड विधानसभा में भी बाबूलाल मरांडी को राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का वोटर माना है. ऐसी स्थिति में बीजेपी ने मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग की है.
विधानसभा ने माना कि रास चुनाव में बाबूलाल बीजेपी के वोटर
झारखंड विधानसभा ने भी निर्वाचन आयोग को भेजी चिट्ठी में बाबूलाल मरांडी को बीजेपी का वोटर माना है. झारखंड में होनेवाले राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के पत्राचार के बाद झारखंड विधानसभा ने आयोग को एक पत्र भेजा है. जिसमें मरांडी को बीजेपी का वोटर दर्जा दिया है. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व विधायकों प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को निर्दलीय विधायकों की श्रेणी में रखा है.