रांचीः राजधानी में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हो रही है. दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. इसे लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से बीजेपी के नेता रांची में आए हुए हैं. दूसरे दिन की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के कई नेता भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की.
ये भी पढ़ेंः भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक, जनजातीय समुदाय को मिलेगा योजनाओं का लाभ- केंद्रीय मंत्री
बता दें कि रांची में जनजाति समुदाय के युवाओं की उन्नति और उनके कल्याण को लेकर बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की जा रही है. बैठक से पूर्व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नेताओं ने कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन और पुष्प अर्पित किया. भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा सहित विभिन्न राज्यों के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे हुए थे.