ETV Bharat / city

हेमंत सरकार की विफलताओं पर श्वेत पत्र जारी करेगी BJP, विशेष सत्र की कोई विधिवत जानकारी नहीं: नीलकंठ सिंह मुंडा

रांची में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक को लेकर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि कोर कमेटी ने हेमंत सरकार की 9 महीनों की नाकामियों, आर्थिक अराजकता की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने का निर्णय लिया है.

BJP meeting
बैठक करते बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:56 PM IST

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमे भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और जयंत सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा,डॉ रवींद्र कुमार राय, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हुए.

BJP meeting
बैठक करते बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य

इस बैठक को लेकर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि कोर कमेटी ने हेमंत सरकार की 9 महीनों की नाकामियों, आर्थिक अराजकता की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने का निर्णय लिया है. इसके लिय प्रदेश अध्यक्ष ने हजारीबाग के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को जिम्मेवारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्व की सरकार पर दोषारोपण करती रहती है. पार्टी श्वेत पत्र के माध्यम से यह बताएगी कि इन्होंने 9 महीनों में क्या किया. पार्टी श्वेत पत्र के माध्यम से राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी.

ये भी पढ़ें- धनबाद भू-अर्जन में गड़बड़ी और भारतीय खनिज विद्यापीठ मामले में आरोपियों पर होगी प्राथमिकी


विधानसभा के विशेष सत्र के प्रस्ताव के सबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी या विधायक दल को इसकी सूचना केवल प्रेस-मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त हो रही. अभी तक इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी न तो सरकार के स्तर पर और न विधानसभा स्तर पर प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को सदन पटल पर जो भी प्रस्ताव आएगा उस पर पार्टी बिंदुवार अपनी राय स्पष्ट करेगी. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, उन्होंने कहा कि क्या और किस बिंदु पर प्रस्ताव आएगा यह जानकारी में नहीं है.

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमे भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और जयंत सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा,डॉ रवींद्र कुमार राय, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हुए.

BJP meeting
बैठक करते बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य

इस बैठक को लेकर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि कोर कमेटी ने हेमंत सरकार की 9 महीनों की नाकामियों, आर्थिक अराजकता की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने का निर्णय लिया है. इसके लिय प्रदेश अध्यक्ष ने हजारीबाग के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को जिम्मेवारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्व की सरकार पर दोषारोपण करती रहती है. पार्टी श्वेत पत्र के माध्यम से यह बताएगी कि इन्होंने 9 महीनों में क्या किया. पार्टी श्वेत पत्र के माध्यम से राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी.

ये भी पढ़ें- धनबाद भू-अर्जन में गड़बड़ी और भारतीय खनिज विद्यापीठ मामले में आरोपियों पर होगी प्राथमिकी


विधानसभा के विशेष सत्र के प्रस्ताव के सबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी या विधायक दल को इसकी सूचना केवल प्रेस-मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त हो रही. अभी तक इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी न तो सरकार के स्तर पर और न विधानसभा स्तर पर प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को सदन पटल पर जो भी प्रस्ताव आएगा उस पर पार्टी बिंदुवार अपनी राय स्पष्ट करेगी. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, उन्होंने कहा कि क्या और किस बिंदु पर प्रस्ताव आएगा यह जानकारी में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.