रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में जेडीयू अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
इसी को देखते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सिंतबर को राजधानी रांची पहुंच रहे हैं. हालांकि, नीतीश कुमार 25 अगस्त को ही रांची पहुंचने वाले थे, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थागित हो गया.
इसके बाद झारखंड प्रदेश जदयू ने नीतीश कुमार के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया था कि जनता के बीच जदयू के विश्वास को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का आगमन सितंबर में होगा. वहीं बुधवार को झारखंड जेडीयू प्रदेश कमिटी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की तारीख की घोषणा कर दी है.
ये भी पढे़ं: 29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
झारखंड जेडीयू प्रदेश कमेटी के नेताओं ने बताया कि आगामी सात सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हवाई मार्ग से कोलकाता से सीधे रांची पहुंचेंगे. उसके बाद राजधानी के कार्निवल हॉल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी देंगे. उसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 5:50 बजे की फ्लाइट से वापस रांची से पटना के लिए रवाना होंगे.