रांचीः कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर सियासत जारी है. बीजेपी राज्य सरकार पर लोगों की जानमाल की सुरक्षा करने में विफल रहने का लगातार आरोप लगाती रही है. जिस पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः Corona update : एक दिन में कोरोना के 14 हजार मामले बढ़े, मृत्युदर में भी वृद्धि दर्ज
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर सियासत जारी है. एकतरफ जहां बीजेपी हेमंत सरकार पर आरोप लगा रही है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केंद्र सरकार इन सब का जिम्मेदार मानते हैं. झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. हर बात पर क्रेडिट लेने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री जी को मौत के लिए सार्वजनिक तौर पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. कोरोना कुप्रबंधन के बाद मोदी सरकार फर्जी आंकड़े और झूठी जवाबदेही का सहारा लेकर बचना चाहती है. आईसीएमआर और भारत सरकार ने क्यों नहीं कोरोना से मरने के पश्चात उन्हें पोस्टमार्टम कराकर यह बताया कि किस वजह से मौत हुई है. प्रधानमंत्री घोषणा कर दें कि कोरोना में ऑक्सीजन का कोई मतलब नहीं था, जबकि रेमडिसीविर और पारासिटामोल जैसी दवा को लेकर बार बार आईसीएमआर का गाइडलाइन आता था.
बन्ना गुप्ता ने कोरोना के दूसरी लहर के दौरान गंगा में लाशों को फेंके जाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गंगा मां से इन्हें माफी मांगनी चाहिए. इन लोगों ने गंगा मैया के साथ पापाचार किया है. बिहार सहित कई जगहों पर गंगा में लाशों को फेंका गया. इसके लिए माफी मांगनी ही चाहिए.