रांची: राजधानी में होली और शब-ए-बारात को देखते हुए रांची में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 16 मार्च से 20 मार्च तक सारे मेंटेनेंस एवं अन्य कार्यों के लिए शटडाउन पर रोक लगा दी गई है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची ने नोटिस जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी स्थानों पर बिजली की समस्या उत्पन्न होती है तो विभाग द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर शिकायतकर्ता सूचना दे सकते हैं.
ये भी पढे़ं- होली के रंग से सराबोर हुआ विधानसभा परिसर, स्पीकर और मुख्यमंत्री सहित सभी माननीयों ने जमकर खेला रंग गुलाल
शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी
रांची बिजली विभाग के द्वारा राजधानी के विभिन्न इलाकों में बिजली समस्या को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति के लिए अलग अलग अभियंताओं जिम्मेवारी दी गई है.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
फोन नंबर | कार्यपालक अभियंता | इलाके का नाम |
9431135608 | वीरेंद्र किस्कू | डोरंडा, हटिया, तुपुदाना, एचईसी |
9431135620 | राजेश मंडल | अपर बाजार, कचहरी,सुखदेव नगर,कांके |
9431135613 | चंद्र मोहन शर्मा | मेन रोड, अशोक नगर, हरमू,पुंदाग |
9431135614 | अमित कुमार | ओरमांझी, टाटीसिल्वे,बुंडू, तमाड़, नामकुम |
9431135664 | हिमांशु कुमार | रातू,पिस्का मोड़,नगरी, मांडर,इटकी, तितला इलाका |
इसके अलावा भी बिजली विभाग रांची के द्वारा 9431135682 व्हाट्स एप नंबर जारी किया गया है. बिजली विभाग की तरफ से यह आश्वस्त किया गया है कि इन नंबरों पर रांचीवासी 16 मार्च से 20 मार्च तक बिजली की समस्या को लेकर शिकायत कर सकते हैं. शिकायत मिलते ही त्वरित गति के साथ कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी.
बिजली विभाग की अपील
होलिका दहन को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राजधानी वासियों से अपील की है कि होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग बिजली के पोल,तार ट्रांसफार्मर के आसपास होलिका दहन ना करें ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को टाला जा सके एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति चालू रहे.