ETV Bharat / city

कृषि कर्मियों ने निदेशालय का किया घेराव, सेवा समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:38 AM IST

रांची में आत्मा कर्मियों ने कृषि निदेशालय का घेराव किया (Atma workers protest). अपनी 'सेवा समायोजन' की मांग को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं (Indefinite strike of Atma workers).

Atma Workers on Protest for Their Demand
Atma Workers on Protest for Their Demand

रांची: झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के तत्वाधान में सेवा समायोजन की मांग को लेकर कृषि निदेशालय का आत्मा कर्मियों ने घेराव किया(Atma workers protest). संघ के अध्यक्ष मोतीलाल रजक ने कहा कि हम लोगों के विभागीय फाइल को सकारात्मक रूप से हमारे समायोजन को लेकर निर्देशित करते हुए आगे बढ़ाने का काम समिति निदेशक करें.

यह भी पढ़ें: सुखाड़ जैसे हालात में किसानों ने मानी कृषि वैज्ञानिकों की सलाह, खेतों में लगा रहे धान की नई किस्म

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा: संघ के सचिव राजन मिश्रा ने गुस्सा व्यक्त किया गया कि हम सभी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन निदेशक समिति ने अभी तक सकारात्मक पहल नहीं की है. हमलोग प्रखंड स्तर और जिला स्तर के सभी कार्य सही रूप से करते आ रहे हैं. इसलिए आप हम लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए, समायोजन फाइल लिखते हुए आगे बढ़ाने का कार्य करें. यदि हमारी मांगों पर सार्थक पहल नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल चलता रहेगा. उपाध्यक्ष दीनानाथ भगत ने बताया कि हम सभी कृषि निदेशालय के प्रांगण में धरना पर बैठे हैं. यहां हमारा अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन राजभवन के पास चल रहा है. हमारी एक सूत्री ' सेवा समायोजन' की मांग को मानते हुए फाइल आगे ले जाने की कृपा करें.

प्रदर्शन में कौन- कौन रहा शामिल: संघ ने यह घोषणा की कि मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा. आत्माकर्मी परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक इस आंदोलन में शामिल थे. सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा और अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगा. धरना स्थल पर संयोजक सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी शिव नाराया गोप के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 525 आत्माकर्मी उपस्थित थे.

रांची: झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के तत्वाधान में सेवा समायोजन की मांग को लेकर कृषि निदेशालय का आत्मा कर्मियों ने घेराव किया(Atma workers protest). संघ के अध्यक्ष मोतीलाल रजक ने कहा कि हम लोगों के विभागीय फाइल को सकारात्मक रूप से हमारे समायोजन को लेकर निर्देशित करते हुए आगे बढ़ाने का काम समिति निदेशक करें.

यह भी पढ़ें: सुखाड़ जैसे हालात में किसानों ने मानी कृषि वैज्ञानिकों की सलाह, खेतों में लगा रहे धान की नई किस्म

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा: संघ के सचिव राजन मिश्रा ने गुस्सा व्यक्त किया गया कि हम सभी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन निदेशक समिति ने अभी तक सकारात्मक पहल नहीं की है. हमलोग प्रखंड स्तर और जिला स्तर के सभी कार्य सही रूप से करते आ रहे हैं. इसलिए आप हम लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए, समायोजन फाइल लिखते हुए आगे बढ़ाने का कार्य करें. यदि हमारी मांगों पर सार्थक पहल नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल चलता रहेगा. उपाध्यक्ष दीनानाथ भगत ने बताया कि हम सभी कृषि निदेशालय के प्रांगण में धरना पर बैठे हैं. यहां हमारा अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन राजभवन के पास चल रहा है. हमारी एक सूत्री ' सेवा समायोजन' की मांग को मानते हुए फाइल आगे ले जाने की कृपा करें.

प्रदर्शन में कौन- कौन रहा शामिल: संघ ने यह घोषणा की कि मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा. आत्माकर्मी परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक इस आंदोलन में शामिल थे. सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा और अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगा. धरना स्थल पर संयोजक सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी शिव नाराया गोप के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 525 आत्माकर्मी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.