रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मामले को लेकर असेंबली स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. रविवार को हुई इस मुलाकात के दौरान स्पीकर ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है.
ये भी पढ़ें-सरायकेला के प्रमुख स्थानों पर स्थापित होंगे एयर क्वालिटी स्टेशन, अब 24 घंटे पता चलेगा प्रदूषण का स्तर
हालांकि राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष से गवर्नर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष संबंधी प्राप्त ज्ञापन पर परिचर्चा की. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत कराया कि इस विषय में अध्ययन कर विधि विशेषज्ञों से विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर परामर्श लिया जा रहा है.
दरअसल, 2 दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा का एक डेलिगेशन गवर्नर से मिला था. डेलिगेशन ने साफ तौर पर कहा कि राजनीतिक इशारों पर झारखंड विधानसभा में बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि विधानसभा में भाजपा के 26 विधायक हैं इस नाते वह दूसरी बड़ी पार्टी है. वहीं, चुनाव आयोग ने भी मरांडी के दल झाविमो के बीजेपी में विलय को भी संवैधानिक करार कर दिया है. ऐसे में इस बाबत कोई संदेह नहीं होना चाहिए और मरांडी को शीघ्र ही नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया जाना चाहिए. बीजेपी ने नए संबंध में गवर्नर को एक मेमोरेंडम भी सौंपा है. इस बाबत गवर्नर ने स्पीकर से इस मुद्दे पर डिस्कशन किया है. वहीं, इस दौरान गवर्नर ने जमशेदपुर निवासी संदीप मुरारका की लिखी पुस्तक "शिखर को छूते ट्राइब्लस" का ऑनलाइन लोकार्पण किया.