रांची: बेरमो विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी लगातार बेरमो क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा इसकी घोषणा की भी जल्द हो सकती है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अनूप सिंह को पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतार सकती है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ
ऐसे में बेरमो विधानसभा सीट के उम्मीदवार को लेकर पार्टी की ओर से संकेत भी मिल रहे हैं कि स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अनूप सिंह को ही उम्मीदवार के रूप में उतारा जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पार्टी की ओर से हमेशा आम जनता की पसंद के उम्मीदवार उतारे जाते रहे हैं. ऐसे में बेरमो विधानसभा सीट के लिए भी लोकप्रिय उम्मीदवार पार्टी उतारेगी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की बेरमो कर्मभूमि रही है उनके और उनके परिवार ने वहां की जनता की हमेशा सेवा की है. इसलिए लोग पूरे परिवार को बहुत पसंद करते हैं, उन्होंने दावा किया है कि बेरमो में लोकप्रिय उम्मीदवार होगा, जो बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेगा.