रांचीः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई की ओर से परीक्षा स्थगन की घोषणा के बाद आईसीएससी बोर्ड ने नोबेल कोरना के खतरे के कारण कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा कर दी है.
ये भी पढे़ं- माओवादियों ने रोहित उर्फ अभिषेक को सौंपी 'बूढ़ा पहाड़' की कमान, दिवंगत माओवादी अरविंद का करीबी रहा है रोहित
परीक्षाओं को लेकर 31 मार्च के बाद लिया जाएगा निर्णय
31 मार्च के बाद समय अनुकूल देखते हुए परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की जाएगी. तब तक के लिए आईसीएसई बोर्ड की ओर से संचालित तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद रखे जाने का निर्देश जारी किया गया है. इसी के तहत झारखंड में संचालित तमाम आईसीसी पैटर्न के स्कूल प्रबंधकों ने भी अपने तमाम परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है. झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ रांची में भी आईसीसी से जुड़े स्कूलों के परीक्षा केंद्रों पर सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे थे. हालांकि स्कूलों में ऐहतिहात बरती जा रही थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद तमाम शिक्षण संस्थानों ने परीक्षाएं स्थगित रखने का निर्णय लिया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के मुख्य कार्यकारी गेरी आराथुन ने कहा है कि परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित रहेगी.