रांची: अमेरिका के न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन में कोरोना वायरस के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भारत के भी सभी चिड़िया घरों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नेशनल जू अथॉरिटी के निर्देश के बाद ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में भी सभी कर्मचारियों का स्क्रीनिंग टेस्ट दोबारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पत्नी ने दी मुखाग्नि, लॉकडाउन के कारण विदेश से नहीं पहुंच सके अपने
वहीं, पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क में बाघिन को कोरोना पॉजिटिव किसी व्यक्ति से ही संक्रमण हुआ था. इसलिए सिविल सर्जन से बात की गई है ताकि चिड़ियाघर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों की फिर से स्क्रीनिंग टेस्ट की जाए.
वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल सभी जानवर स्वस्थ दिख रहे हैं और सभी पर विशेष ध्यान रखी जा रही है. इसके अलावा पिजन पॉक्स और बर्ड फ्लू के मद्देनजर भी जानवरों का प्रतिदिन चेकअप किया जा रहा है ताकि कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी चिड़ियाघर के जानवर ग्रसित ना हो सकें, क्योंकि चिड़ियाघर में जानवर स्वस्थ रहेंगे तभी चिड़ियाघर में घूमने आए लोगों का मनोरंजन हो सकेगा.