रांची: झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन का ताजपोशी का कार्यक्रम किया जाना है. ताजपोशी में देशभर के भाजपा विरोधी पार्टियों के दिग्गज नेताओं को न्योता दिया गया है. तमाम नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंचेंगे. अतिथियों को ठहरने से लेकर एयरपोर्ट से रिसीव करने और शपथ ग्रहण समारोह तक पहुंचाने को लेकर तमाम व्यवस्था की गई है.
एक तरफ कई नेताओं को राजकीय अतिथिशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है तो वहीं कई नेताओं को होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. हालांकि राजकीय अतिथिशाला में कौन-कौन नेता रुकेंगे यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन राजकीय अतिथिशाला के कमरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आने वाले अतिथियों के लिए बुक कर दी गई है. जैसे-जैसे अतिथि आते जाएंगे उनके नाम से ठहरने का कमरा बुक कराया जाएगा.
ये भी देखें- नहीं थामेंगे बीजेपी का दामन, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में नहीं होंगे शामिल: सरयू राय
बता दें कि गठबंधन को मिली जीत के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ताजपोशी की जानी है. जिसको लेकर देशभर के दिग्गज नेताओं का जुटान इस शपथ ग्रहण समारोह में होना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के अलावा तमाम समान विचारधारा के नेता इस समारोह में उपस्थित होंगे.