रांची: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. वो हरमू चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस और अधिवक्ता के बीच वसूली और मारपीट के बाद अधिवक्ताओं को सुखदेव नगर थाना के द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध कर रहे थे.
इस दौरान रांची सिविल कोर्ट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच अधिवक्ता अपने साथी को छोड़ने की मांग पर अड़े रहे. बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार से मिलकर रिहाई की मांग की. अपनी मांगों को लेकर रांची सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता डटे रहे.
ये भी पढ़ें- पंजाब के सीएम की पत्नी से 23 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सुनील पांडे ने कहा कि जब तक अधिवक्ता अमित तिवारी को नहीं छोड़ा जाता है, तब तक वे लोग आंदोलन में रहेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को भी बाध्य होंगे.