ETV Bharat / city

हिंदपीढ़ी में घर के बाहर जमावड़ा लगाने और गुटखा लेकर चलने वाले पर कार्रवाई - झारखंड में पान मसाला बैन

हिंदपीढ़ी लेक रोड छत्ता मस्जिद के पास घर के बाहर जमावड़ा लगाने और हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट में गुटखा लेकर जा रहे व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है. कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस किसी भी तरह की लापवाही या उल्लंघन पर सख्त है.

Ranchi Hindpidhi News, Corona Containment Zone Hindpidhi, Lockdown in Jharkhand, Pan Masala Ban in Jharkhand, रांची हिंदपीढ़ी न्यूज, कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी, झारखंड में लॉकडाउन, झारखंड में पान मसाला बैन
रांची हिंदपीढ़ी में पुलिस
author img

By

Published : May 9, 2020, 11:19 AM IST

रांची: कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस किसी भी तरह की लापवाही या उल्लंघन पर केस दर्ज करने से नहीं चूक रही. लेक रोड के छत्ता मस्जिद के पास घर के बाहर जमावड़ा लगाने और हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट में गुटखा लेकर जा रहे व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है, साथ ही गुटखा भी जब्त कर लिया गया है.

गुटखा और पान मसाला के साथ पकड़ा गया
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह ने बताया कि छत्ता मस्जिद के पास रहने वाले तबरेज आलम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके खिलाफ घर के बाहर जमावड़ा लगाकर अड्डेबाजी करने का आरोप है. जबकि सेकेंड स्ट्रीट में एक कार्टन में गुटखा और पान मसाला लेकर जा रहे मो. करीम पिता मो. कलीम खान को पकड़ा और केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- भालू से भिड़ा ग्रामीण, बचा ली खुद की जान

लॉकडाउन उल्लंघन पर दो अन्य केस
लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में दो अन्य केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक केस खेत मोहल्ला में रहने वाले परवेज खान और मो. आसिफ के खलाफ दर्ज किया गया है. जबकि दूसरा केस सेकेंड स्ट्रीट के पास रहने वाले शाहरुख अली के खिलाफ दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और थ्री एपिडेमिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

रांची: कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस किसी भी तरह की लापवाही या उल्लंघन पर केस दर्ज करने से नहीं चूक रही. लेक रोड के छत्ता मस्जिद के पास घर के बाहर जमावड़ा लगाने और हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट में गुटखा लेकर जा रहे व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है, साथ ही गुटखा भी जब्त कर लिया गया है.

गुटखा और पान मसाला के साथ पकड़ा गया
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह ने बताया कि छत्ता मस्जिद के पास रहने वाले तबरेज आलम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके खिलाफ घर के बाहर जमावड़ा लगाकर अड्डेबाजी करने का आरोप है. जबकि सेकेंड स्ट्रीट में एक कार्टन में गुटखा और पान मसाला लेकर जा रहे मो. करीम पिता मो. कलीम खान को पकड़ा और केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- भालू से भिड़ा ग्रामीण, बचा ली खुद की जान

लॉकडाउन उल्लंघन पर दो अन्य केस
लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में दो अन्य केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक केस खेत मोहल्ला में रहने वाले परवेज खान और मो. आसिफ के खलाफ दर्ज किया गया है. जबकि दूसरा केस सेकेंड स्ट्रीट के पास रहने वाले शाहरुख अली के खिलाफ दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और थ्री एपिडेमिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.