ETV Bharat / city

रांचीः श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे एक व्यक्ति की मौत, लातेहार का रहने वाला था शख्स - जांच में जुटा रांची रेल मंडल

महाराष्ट्र से हटिया पहुंची एक ट्रेन में एक व्यक्ति का शव भी आया है. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल मौत कहां हुई थी इसकी जांच करने की बात कह रही है. वहीं जिला प्रशासन मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. महीपत्र शख्स लातेहार का रहने वाला बताया जा रहा है.

died, मौत
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
author img

By

Published : May 26, 2020, 5:07 PM IST

रांची: सोमवार को महाराष्ट्र से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची एक ट्रेन में एक व्यक्ति का शव भी आया है. इसे लेकर उसके परिजनों ने हटिया रेल थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. हालांकि परिजनों ने कहा है कि उसकी मृत्यु बीमारी की वजह से ट्रेन में हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से अपने परिजनों के साथ लातेहार निवासी महीपत्र सिंह स्पेशल ट्रेन में सवार होकर हटिया के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

died, मौत
रेल थाना प्रभारी को लिखा गया पत्र

दरअसल, इन दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए हजारों श्रमिक झारखंड लौट रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र से महीपत्र सिंह भी ट्रेन में सवार हुए थे. महीपत्र लातेहार का रहने वाला था, वह अपने परिजनों के साथ हटिया के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और उसका शव एक दिन तक यूं ही ट्रेन में ही पड़ा रहा. हटिया आने पर उसके शव को एंबुलेंस के जरिए रिम्स भेजा गया. हालांकि पूरे एक दिन श्रमिकों के बीच महीपत्र सिंह का शव रहा और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें- हजारीबागः क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, अव्यवस्था को लेकर जताया विरोध

हालांकि मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने हटिया रेल थाना को एक आवेदन दिया है और आवेदन में उन्होंने बीमारी का कारण बताते हुए मौत की बात बताई है. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल मौत कहां हुई थी, इसकी जांच करने की बात कह रही है. तो वहीं जिला प्रशासन ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

रांची: सोमवार को महाराष्ट्र से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची एक ट्रेन में एक व्यक्ति का शव भी आया है. इसे लेकर उसके परिजनों ने हटिया रेल थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. हालांकि परिजनों ने कहा है कि उसकी मृत्यु बीमारी की वजह से ट्रेन में हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से अपने परिजनों के साथ लातेहार निवासी महीपत्र सिंह स्पेशल ट्रेन में सवार होकर हटिया के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

died, मौत
रेल थाना प्रभारी को लिखा गया पत्र

दरअसल, इन दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए हजारों श्रमिक झारखंड लौट रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र से महीपत्र सिंह भी ट्रेन में सवार हुए थे. महीपत्र लातेहार का रहने वाला था, वह अपने परिजनों के साथ हटिया के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और उसका शव एक दिन तक यूं ही ट्रेन में ही पड़ा रहा. हटिया आने पर उसके शव को एंबुलेंस के जरिए रिम्स भेजा गया. हालांकि पूरे एक दिन श्रमिकों के बीच महीपत्र सिंह का शव रहा और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें- हजारीबागः क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, अव्यवस्था को लेकर जताया विरोध

हालांकि मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने हटिया रेल थाना को एक आवेदन दिया है और आवेदन में उन्होंने बीमारी का कारण बताते हुए मौत की बात बताई है. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल मौत कहां हुई थी, इसकी जांच करने की बात कह रही है. तो वहीं जिला प्रशासन ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.