ETV Bharat / city

RU के 6 शिक्षकों को मिला प्रमोशन, मारवाड़ी कॉलेज को नैक ने दिया C-ग्रेड

रांची विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है. इसके साथ ही मारवाड़ी कॉलेज को नैक ने सी ग्रेड दिया है. इससे पहले बी प्लस कैटेगरी में यह कॉलेज था.

6 teachers got promotion of ranchi university
रांची विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 11:21 AM IST

रांची: आरयू के विभिन्न कॉलेजों के 6 शिक्षकों को जेपीएससी ने प्रोन्नति दे दी है. करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत अनुशंसा की गई है. वहीं दूसरी ओर नैक के मूल्यांकन में मारवाड़ी कॉलेज एक पायदान नीचे आ गया है. इस कॉलेज को नैक ने सी ग्रेड दी है. इससे पहले नैक मूल्यांकन के तहत बी प्लस कैटेगरी में यह कॉलेज था.

6 शिक्षकों को दी गई प्रोन्नति
जेपीएससी की ओर से करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 6 शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है. इनमें केसीबी कॉलेज बेरो और विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक भी हैं. इस संबंध में तीन संत जेवियर कॉलेज के और 1-1 मारवाड़ी कॉलेज, केसीबी कॉलेज बेड़ो और विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के हैं. करियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के डॉ. रिजवान अली और केसीबी कॉलेज के डॉक्टर प्रकाश कुमार झा को वरीयता वेतनमान में प्रोन्नत किया गया है. जेवियर कॉलेज के हिंदी विभाग के डॉ. जयप्रकाश पांडेय और डॉ. मेलटिना टोपनो, अंग्रेजी विभाग के डॉ. आशुतोष राय को वरीय व्यख्याता बनाया गया है.

ये भी पढ़े- रैली बाद में निकालें, पहले किसानों को किए वादों को पूरा करे कांग्रेस: भाजपा

मारवाड़ी कॉलेज को नैक मूलयांकन में सी ग्रेडिंग
कुछ दिन पहले ही मारवाड़ी कॉलेज में नैक मूल्यांकन की टीम पहुंची थी. इस दौरान कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों से बातचीत की गई थी. उस दौरान नैक ने कहा था कि मारवाड़ी कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं हैं लेकिन शिक्षकों की कमी है. जनजातीय भाषा विभाग को भी बेहतर बताया था. इसके बावजूद नैक की टीम ने इस कॉलेज को सी ग्रेड दी है. इससे पहले नैक की टीम की ओर से इस कॉलेज को बी प्लस ग्रेडिंग दी गई थी. तीसरे मूल्यांकन में नैक की ओर से कॉलेज को सी ग्रेडिंग दी गई है. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलेज में कई चीजों को व्यवस्थित करने की जरूरत है और सुधार की भी जरूरत है.

रांची: आरयू के विभिन्न कॉलेजों के 6 शिक्षकों को जेपीएससी ने प्रोन्नति दे दी है. करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत अनुशंसा की गई है. वहीं दूसरी ओर नैक के मूल्यांकन में मारवाड़ी कॉलेज एक पायदान नीचे आ गया है. इस कॉलेज को नैक ने सी ग्रेड दी है. इससे पहले नैक मूल्यांकन के तहत बी प्लस कैटेगरी में यह कॉलेज था.

6 शिक्षकों को दी गई प्रोन्नति
जेपीएससी की ओर से करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 6 शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है. इनमें केसीबी कॉलेज बेरो और विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक भी हैं. इस संबंध में तीन संत जेवियर कॉलेज के और 1-1 मारवाड़ी कॉलेज, केसीबी कॉलेज बेड़ो और विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के हैं. करियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के डॉ. रिजवान अली और केसीबी कॉलेज के डॉक्टर प्रकाश कुमार झा को वरीयता वेतनमान में प्रोन्नत किया गया है. जेवियर कॉलेज के हिंदी विभाग के डॉ. जयप्रकाश पांडेय और डॉ. मेलटिना टोपनो, अंग्रेजी विभाग के डॉ. आशुतोष राय को वरीय व्यख्याता बनाया गया है.

ये भी पढ़े- रैली बाद में निकालें, पहले किसानों को किए वादों को पूरा करे कांग्रेस: भाजपा

मारवाड़ी कॉलेज को नैक मूलयांकन में सी ग्रेडिंग
कुछ दिन पहले ही मारवाड़ी कॉलेज में नैक मूल्यांकन की टीम पहुंची थी. इस दौरान कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों से बातचीत की गई थी. उस दौरान नैक ने कहा था कि मारवाड़ी कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं हैं लेकिन शिक्षकों की कमी है. जनजातीय भाषा विभाग को भी बेहतर बताया था. इसके बावजूद नैक की टीम ने इस कॉलेज को सी ग्रेड दी है. इससे पहले नैक की टीम की ओर से इस कॉलेज को बी प्लस ग्रेडिंग दी गई थी. तीसरे मूल्यांकन में नैक की ओर से कॉलेज को सी ग्रेडिंग दी गई है. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलेज में कई चीजों को व्यवस्थित करने की जरूरत है और सुधार की भी जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.